Categories: UP

प्रदूषण फैलाने वाली 5 फैक्ट्रियों को किया सील, अभियान जारी रहेगा, एसङीएम खालिद अंजुम

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। शुक्रवार को बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर कॉलोनी में प्रदूषण फैला रही अवैध रूप से चल रही ढलाई फैक्ट्रियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। सभी फैक्ट्रियां आवासीय क्षेत्र में चल रही थीं।फैक्ट्रियों के सभी विद्युत कनेक्शन काटकर,समर्सिबल नष्ट किये गए।

एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि बॉर्डर थाना क्षेत्र की टीला शहबाजपुर आवासीय कॉलोनी में तांबा एवं लोहे की ढलाई की करीब 5 फैक्ट्रियों का विद्युत विच्छेदन कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।इन फैक्ट्रियों में विभिन्न प्रकार की धातुओं को गलाने के लिए भट्टियां चलाई जाती हैं उन से भारी मात्रा में वायु प्रदूषण उत्पन्न होता है तथा लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अनेक लोग दमा, टीबी जैसी बीमारी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली से बंद हुर्इं फैक्ट्रियां यहां आकर चलने लगी।

एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि जिस जमीन पर यह फैक्ट्रियां चल रही हैं उन जमीन मालिकों को नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जल्दी कार्रवाई होगी। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा। इस मौके पर लोनी पुलिस,राजस्व विभाग,प्रदूषण विभाग, नगर पालिका और विद्युत विभाग की संयुक्त टीमें मौजूद रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago