Categories: Crime

वेल्डिंग मिस्त्री से नगदी व मोबाइल लूटे

गौरव जैन

स्वार। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने हथियारों के बल पर बैल्डिंग मिस्त्री से पाँच हजार की नगदी व दो मोबाइल लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाश अंधेरे में फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। हफ्ता भर बीत जाने के बाद भी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कि है।

घटना हफ्ते भर पहले की बताई जा रही हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव नानकार निवासी खलिकुलरहमान की मानपुर उत्तरी में बैल्डिंग की दुकान चलाता है। बताते हैं कि 17 फरवरी को खलिकुलरहमान पुत्र जमीर अहमद अपने भाई फैजान के साथ रात के करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर को जा रहा थे। जैसे ही वह लोहार्रा से आगे पहुँचे बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी आगे लगा कर उन्हें रोक लिया तथा तमंचे के बल पाँच हजार रुपये की नगदी व दो मोबाइल लूट लिये। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाश अंधेरे में फरार हो गए। लूट की घटना के बाद दोनों भाई पड़ोस के गाँव मे पहुँचे तथा घटना की जानकारी112 नम्बर पर दी। घटना की जानकारी पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने घटना के हफ्ताभर बाद भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

शनिवार की रात भी नकाबपोश बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के गाँव लोहार्रा निवासी फहीम अहमद पुत्र फजले अपने साथी रियाज पेंटर के साथ रात के करीब 8 बजे बाइक से घर को लौट रहा था। इसी बीच बब्बरपुरी स्कूल के पास नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ भी लूट का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। क्षेत्र के लोगों में आय दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का भय बना है।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago