हर्मेश भाटिया
नई दिल्ली.दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर विरोध कर रहे और समर्थन कर रहे लोगों के बीच भड़की हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में अब तक तीन आम लोगों और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। पांचवी मौत की पुष्टि गुरु तेगबहादुर (जीटीबी) हॉस्पिटल के सूत्रों से हुई है हालांकि पाँचवे मृतक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
दिल्ली दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में 35 घायलों का इलाज चल रहा है। सोमवार दोपहर हिंसक घटनाएं होने के बाद देर रात चांद बाग़, भजनपुरा, बृजपुरी, गोकुलपुरी, और जाफ़राबाद में दहशत का माहौल बना रहा। कई इलाकों में हिंसक घटनाएं सामने आईं। वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई। हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। इन इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। दिल्ली के करावल नगर गोंडा चौक में आज (मंगलवार) सुबह 6 फायर कॉल हुई हैं। सूचना है कि वाहनों और दुकानों में आग लगी है। दमकल विभाग ने इस बारे में बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 6 जगहों पर अभी भी आग की कॉल है। बीती शाम से जो आग लगने की कॉल आईं, वह अब तक नहीं थमी हैं।
गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। सोमवार को हुई हिंसा में इस मार्केट में आग लगा दी गई थी। उपद्रवियों ने फायर ब्रिगेड की भी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। घटना में तीन दमकलकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें पत्थरबाजी से चोट लगी है। सोमवार से अभी तक आग लगने की कुल 45 कॉल मिली हैं। वहीं, मौजपुर में अब भी स्थिति बेहद खराब है। यहां रातभर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई है। अब भी मारपीट हो रही है। राहगीरों को पीटा जा रहा है। बाबरपुर में पथराव भी हो रहा है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला। राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्ण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है। राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ‘मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं। हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं।’
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…