Categories: HealthUP

लखीमपुर खीरी में मिला पहला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज़

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है. जिसके चलते एक डर का माहौल भी फैला हुआ है. इस कोरोना वायरस से चीन में अब तक से सैकड़ो जाने जा चुकी है। चीन के बाद अब अन्य देशो में भी अब वायरस का असर दिखाई देने लगा है. इस कारण पड़ोसी देश नेपाल में भी इसका असर देखने को मिला है. जिसके चलते भारत मे इस वायरस को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया है.

भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता के चलते स्वास्थ विभाग ने कड़े निर्देश भी जारी किए गए है. यही नहीं अस्पतालों में अलग से कोरोना वार्ड भी बना दिये गये, जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजो को रखा जा सके। लेकिन इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी यूपी में कोरोना वायरस ने अपनी संदिग्ध दस्तक दे ही दी है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में पहला कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है जिससे की जहां प्रशासन के होश उड़ गये है। वहीं स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

फिलहाल कोरोना वायरस के संदिग्ध को कोरोना वार्ड में भर्ती कर उसकी उपचार की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित संदिग्ध भारतीय युवक एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिये चीन गया हुआ था जहां वह रहकर पढ़ाई कर रहा था और वह युवक चीन से 1 फ़रवरी को वापस अपने घर आया आया था. वापस आने पर उसको कुछ परेशानी से हुई. जिसके कारण वह जिला अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंचा।

चिकित्सकों को वह युवक कोरोना वायरस से संदिग्ध लगा। जिससे की आनन फानन में कोराना वार्ड में भर्ती किया गया और डॉक्टरों की टीम जाँच में जुट गयी है वही यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। तो वहीं स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

अगर डा संजीवनी (प्रभारी चिकित्साधिकारी) की माने तो अभी युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पायी है और वह केवल नार्मल तौर पर ही बिमार है. फिर भी उसकी जांच के सैंपल भेजे जा चुके हैं। हलांकी युवक चीन से आया था वो भी ऐसी जगह जहां यह वायरस फैला हुआ है जिसके कारण कुछ शक़ लग रहा है. जिस कारण ऐहितयातन युवक को अलग से कोरोना वार्ड में रखा गया है। जिससे यदि उसको वायरस के लक्षण हैं भी तो वह किसी दूसरों के न फैल सके।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

12 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

12 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago