Categories: UP

समग्र उन्नत के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शासन की मंशा के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर में गुरुवार को विद्यालय प्रमुख और अध्यापकों के समग्र उन्नत के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे खण्ड विकास अधिकारी प्रसिद्ध नाथ त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि रहे निष्ठा प्रभारी, राम यज्ञ योगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग सभी अध्यापक मौजूद रहे। निष्ठा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास खंड अधिकारी प्रसिद्ध नाथ त्रिपाठी ने किया।

गुरुवार की दोपहर को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व प्रार्थना सभा करने के बाद प्रारम्भ की गई। शिविर में बच्चों की शिक्षा का दिशा व दशा कैसे बढ़ेगी व कैसे बदलेगी आदि की जानकारी दी गई। इस निष्ठा शिविर में 100 से ज्यादा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।

शिविर में उपस्थित शिक्षकों को समबोधित करते हुए विकास खंड अधिकारी प्रसिद्ध नाथ त्रिपाठी ने शिक्षकों से कहा की बच्चों के विस्तृत ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल में शिक्षा एप्स डाऊनलोड करें । कहा कि बच्चों का ज्ञान कैसे बढ़ेगा हमें उस राह पर चलना होगा। उन्होंने अध्यापकों से विशेष तौर पर यह कहा कि आप पहले बच्चों के मानसिकता को पढ़ें कि आपके विद्यालय का बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है उसे उसके चुने गए क्षेत्र व विषयों पर ही आगे बढ़ने का मौका दें। जिससे उसके अंदर की प्रतिभा बाहर निकल कर आ सके। अगर कोई बच्चा गणित पढ़ना चाहता है तो उसे गणित ही पढ़ने दिया जाए ना कि कोई अन्य विषय उस पर थोपा जाए। बच्चों को मित्रता पूर्ण पढ़ाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर संचालन डॉक्टर मोहन कांत राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार, अशोक यादव, अनिल सिंह, सत्येंद्र राय, विनय कुमार यादव, अभिलाष चंद्र मिश्र, अमरनाथ यादव,विनोद कुमार यादव, वीरेंद्र, ओमप्रकाश राम आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago