Categories: Crime

खीरी पुलिस के हत्थे चढ़े पांच लुटेरे, लूट का माल भी हुआ बरामद

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ लखीमपुर खीरी में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलाता मिली है जहां पर पुलिस ने कुछ लुटेरो को गिरफातार करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल गोला पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 38 ग्राम सोना और करीब आधा किलो चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। यह जेवर सात वारदातों के बताया जा रहे हैं। जिनको डकैतों ने अंजाम दिया था। यह डकैत गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे। सभी के ऊपर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बरामद हुए जेवरों की वादियों से पहचान करवाई है।

एसपी पूनम ने बताया कि सीओ की अगुवाई में इंस्पेक्टर गोला डीपी तिवारी को चोरी और लूट की घटनाओं के खुलासे में लगाया गया था। वह अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश कर रहे थे। तभी उनको मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश कंजा मंदिर निर्माणाधीन पुलिया के पास खड़े हैं। वह किसी डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर गोला डीपी तिवारी, एसआई योगेश कुमार शंखधर, लल्ला गोस्वामी, गजेंद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, पवन, जयभारत, ऋतुराज, रोहित यादव, मुलायम यादव और चंद्रमोहन के साथ बदमाशों की घेराबंदी की।

पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बहारे आलम निवासी हैदराबाद, रामखेलावन निवासी कोरिया एजेंट थाना हैदराबाद, गुफरान उर्फ बबलू निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला, इदरीश निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला और हनीफ निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशो ने सात चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। बदमाशों के पास से सोने की अंगूठी, मांग टीका, चैन, झाला, लॉकेट, टॉप्स, मंगलसूत्र, नाक का फूल, झुमकी व चांदी की अंगूठी, पायल और करधनी बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा मोबाइल और कारतूस भी बरामद किया है।बदमाशों के पास से बाइक और एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस वाहन से बदमाश चोरी का माल लेकर जाते थे। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। इसमें बहारे आलम पर 35 मुकदमे दर्ज हैं। बाकी सभी बदमाशों पर आधा आधा दर्जन मुकदमे अपराधिक मामलों के दर्ज हैं। एसपी पूनम ने बताया कि यह बदमाश गैंग बनाकर चोरी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

20 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago