Categories: Crime

खीरी पुलिस के हत्थे चढ़े पांच लुटेरे, लूट का माल भी हुआ बरामद

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ लखीमपुर खीरी में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलाता मिली है जहां पर पुलिस ने कुछ लुटेरो को गिरफातार करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल गोला पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 38 ग्राम सोना और करीब आधा किलो चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। यह जेवर सात वारदातों के बताया जा रहे हैं। जिनको डकैतों ने अंजाम दिया था। यह डकैत गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे। सभी के ऊपर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बरामद हुए जेवरों की वादियों से पहचान करवाई है।

एसपी पूनम ने बताया कि सीओ की अगुवाई में इंस्पेक्टर गोला डीपी तिवारी को चोरी और लूट की घटनाओं के खुलासे में लगाया गया था। वह अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश कर रहे थे। तभी उनको मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश कंजा मंदिर निर्माणाधीन पुलिया के पास खड़े हैं। वह किसी डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर गोला डीपी तिवारी, एसआई योगेश कुमार शंखधर, लल्ला गोस्वामी, गजेंद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, पवन, जयभारत, ऋतुराज, रोहित यादव, मुलायम यादव और चंद्रमोहन के साथ बदमाशों की घेराबंदी की।

पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बहारे आलम निवासी हैदराबाद, रामखेलावन निवासी कोरिया एजेंट थाना हैदराबाद, गुफरान उर्फ बबलू निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला, इदरीश निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला और हनीफ निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशो ने सात चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। बदमाशों के पास से सोने की अंगूठी, मांग टीका, चैन, झाला, लॉकेट, टॉप्स, मंगलसूत्र, नाक का फूल, झुमकी व चांदी की अंगूठी, पायल और करधनी बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा मोबाइल और कारतूस भी बरामद किया है।बदमाशों के पास से बाइक और एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस वाहन से बदमाश चोरी का माल लेकर जाते थे। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। इसमें बहारे आलम पर 35 मुकदमे दर्ज हैं। बाकी सभी बदमाशों पर आधा आधा दर्जन मुकदमे अपराधिक मामलों के दर्ज हैं। एसपी पूनम ने बताया कि यह बदमाश गैंग बनाकर चोरी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

17 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

18 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago