तारिक खान
प्रयागराज। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के लगभग सभी गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। सर्किट हाउस से लेकर लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडीए समेत अन्य कई विभागों के गेस्ट हाउस के कमरे आवंटित कर दिए गए हैं। दरअसल, लगभग तीन सौ वीवीआइपी के रुकने के प्रबंध करने के निर्देश जिला प्रशासन को मिला है। इसके साथ ही एसपीजी अफसरों व कमांडो को भी ठहराने के लिए गेस्ट हाउस व होटलों को लिया गया है। दिल्ली और लखनऊ के उच्चाधिकारियों के लिए सर्किट हाउस व बड़े होटलों के सुईट बुक हो गए है।
बुधवार से ही अफसर और एसपीजी के अधिकारी पहुंचने लगे हैं। यही नहीं इवेंट कंपनियों से जुड़े सैकड़ों लोग होटलों में ठहरे है जबकि 28 फरवरी से ही सांसदों, विधायकों, मंत्रियों के लिए सरकारी गेस्ट हाउस की व्यवस्था के लिए प्रशासन दौड़ भाग करने लगा है। सर्किट हाउस समेत अन्य गेस्ट हाउस को खाली करा लिया गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे।
आज तैयार हो जाएंगे सभी हैंगर पंडाल
परेड मैदान पर चल रही तैयारियां काफी तेज हो गई हैैं। मंगलवार को कई दफा उच्चाधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया। दिव्यांगजन व वृद्धजन को उपकरण वितरण समारोह की तैयारियों को पूरा करने का लक्ष्य 27 फरवरी रखा गया है। प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इवेंट कंपनियों से जुड़े एक्सपर्ट डेरा डाल चुके हैं।
पांच बड़े पंडाल और दो छोटे पंडालों को तैयार करने में दो सौ से ज्यादा कुशल श्रमिकों को लगाया गया है। इन पंडालों में 21 ब्लॉक बनाए जा रहे हैैं। लोहे की ग्रिल की बैरीकेडिंग में प्रयोग हो रही हैं जिन पर सिल्वर पेंट किया जा रहा है। मंच का ढांचा तैयार हो गया है, जिसे एसपीजी के अफसर बुधवार को देखेंगे। कुर्सियां आ गई हैं, जिन्हें बुधवार की रात रखा जाएगा। जमीन पर पूरे कार्यक्रम स्थल लगभग साढ़े तीन लाख वर्ग फीट पर मैटिंग बिछाई जाएगी। काली सड़क और लाल सड़क के साथ ही त्रिवेणी मार्ग को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने तीनों हेलीपैड तैयार कर दिया है। बुधवार को एसपीजी और वायुसेना के अफसर इसे देखने आएंगे।
हेलीपैड को लेकर हटी 33 केवी की लाइन
परेड मैदान में काली और लाल सड़क के बीच इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सामने तीन हेलीपैड बनाए गए हैैं। हेलीपैड के ऊपर से गुजरे 33 केवी की लाइन को मंगलवार को विद्युत विभाग ने हटवा दिया। इस लाइन के चार पोल भी शिफ्ट कर दिए गए। इसके अलावा 11 केवी की भी दो लाइनों को बुधवार शाम तक हटवा दिया जाएगा। इसके 20 खंभे शिफ्ट किए जाएंगे।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…