Categories: International

इराक़ – बड़ी साज़िश का पर्दाफाश, नजफ व कर्बला को भी दहलाने की नकाम हुई कोशिश

नीलोफर बानो

इराक़ में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बहुत बड़े हमले की साज़िश को नाकाम बना दिया गया है। इराक़ की खुफिया एजेन्सी ने बताया है कि उन्होंने एक बहुत बड़ी साज़िश को नाकाम बना दिया है जिसके दौरान इराक़ के प्रदर्शन कारियों और सुरक्षा बलों को पूरे देश में निशाना बनाने क तैयारी थी।

इराक़ की सुरक्षा संस्था ” अस्सुक़ूर” के प्रमुख अबू अली अलबसरी ने बताया है कि इराक़ में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों पर बड़ा आंतकवादी हमला होने वाला था जिसे नाकाम बना दिया गया। उन्होंने इराक़ के अस्सबाह समाचार पत्र के साथ एक वार्ता में बताया कि आतंकवादी, प्रदर्शन करने वाले लोगों और सुरक्षा बलों को बम धमाके से निशाना बनाने का इरादा रखते थे।

यह हमले बगदाद और इराक़ के कई अन्य क्षेत्रों में किये जाने वाले थे जिनमें कर्बला और नजफ भी शामिल थे। उनके अनुसार इस साज़िश का मक़सद पूरे इराक़ में अशांति फैलाना और हंगामा करना था ताकि बड़े पैमाने पर खून खराबा हो और इराक़ की अर्थ व्यवस्था बैठ जाए। उन्होंने बताया कि इस साज़िश के पीछे आतंकवादी संगठन दाइश के एक कमांडर का हाथ था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जाता है कि इस साज़िश की तैयारी में इराक़ के कुछ क़बाइली सरदारों से सऊदी अरब और यूएई की खुफिया एजेन्सी के अधिकारियों ने संपर्क किया था।

इराक़ी सांसद, हसन सालिम ने पिछले हफ्ते ही अमरीकियों को संबोधित करते हुए कहा था कि तुम्हारे एजेन्टों के हाथों प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग और तुम्हारी विनाशकारी कार्यवाहियां, इराक़ी जनता के सामने खुल कर आ चुकी हैं जिसका हालिया उदाहरण अस्सलाम ब्रिगेड के कमांडरों की हत्या है।

उन्होंने अमरीकियों  से कहा कि तुम लोग इराक़ी प्रदर्शनकारियों की हत्या करवाते हो, अशांति फैलाते हो फिर उनके लिए मगरमच्छ के आंसू बहाते हो? हमारे देश से भाग जाओ! हम बड़े शैतान से नफरत करते हैं। इराक़ी संसद में अमरीकी सैनिकों को देश से निकाले जाने के क़ानून को पास होने के बाद अमरीका का कहना है कि इराक़ में शांति व स्थिरता के लिए उसकी उपस्थिति ज़रूरी है। अमरीका किसी न किसी तरह से इराक़ में अपनी उपस्थिति आवश्यक साबित करने के प्रयास में व्यस्त है।

aftab farooqui

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

13 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

14 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago