Categories: UP

महाशिवरात्रि के पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात

गौरव जैन

रामपुर। जनपद में प्रमुख शिवालयों भमरौआ, रठौंडा एवं पंजाबनगर मन्दिरों पर शिवभक्तों द्वारा अधिक संख्या में कावड़ हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट एवं बृजघाट से लाकर चढ़ाई जाती है तथा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मन्दिर परिसर पर एकत्रित होगी।

जिला मजिस्ट्रेट आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। पंजाबनगर मन्दिर परिसर एवं मेला तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार, भमरौआ मन्दिर नायब तहसीलदार सदर कृष्ण गोपाल मिश्रा एवं तहसीलदार मिलक विमल कुमार शुक्ल रठौंडा मन्दिर परिसर एवं मेला क्षेत्र पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात किए गए है तथा मन्दिरों पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सम्पूर्ण जनपद की शान्ति व्यवस्था के लिए प्रभारी रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ भ्रमण कर महाशिरात्रि के पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायतराज अधिकारी त्यौहार के दृष्टिगत मन्दिरों के आस-पास के क्षेत्र में समुचित सफाई, चूना छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago