Categories: Crime

थाना टोनिका सिटी को मिली सफलता चेकिंग के दौरान 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 8 वाहन ,अवैध असलाह ,फर्जी आरसी व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रोनिका सिटी सी- 10 चौराहे पर थाना प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा ,रामपार्क चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ,एसआई धर्मवीर सिंह ,का0 विकास ,का0 सुशील ,का0 आशुतोष ,का0 सचिन वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 1 कार व 1 मोटरसाइकिल पकड़ ली और उन्हें चला रहे दोनो सन्दिग्ध लोगो को हिरासत में ले लिया। जिनकी तलाशी के दौरान उनसे 1 तमंचा 315 बोर ,2 जिंदा कारतूस ,1 नाजायज चाकू बरामद हुआ तथा कार की तलाशी लेने पर कई फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी आरसी बरामद हुई। सख्ती से पुलिस पूछताछ में दोनो अभियुक्तो ने मौके पर पकड़ी गई कार व मोटरसाइकिल चोरी की बताई और अपनी निशानदेही पर अन्य चोरी की 3 कार व चोरी की 3 मोटरसाइकिल विभिन्न स्थानों से बरामद कराई।

गिरफ्तार अभियुक्तो की पहिचान बॉबी व कासिम के रूप में हुई। सीओ ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है। जो आन डिमांड वाहन चोरी कर फर्जी आरसी व नम्बर प्लेट बनाकर महंगे दामो में बेचते थे। अभियुक्तो के अनुसार उनके 2 साथियो अब्बुजर व फईम के नाम प्रकाश में आये है। जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जिला गौतमबुद्धनगर ,गुड़गांव व दिल्ली से लूट/ चोरी में कई बार जेल जा चुके है। जिन्हें फिलहाल जेल भेजकर आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago