गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 17 फरवरी को रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में राउंड टेबल डिस्कशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन द्वारा की गयी। इस डिस्कशन के पैनल में इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की मुरादाबाद ब्रांच के चेयरमैन सी. ऐ. अमित अग्रवाल, वाईस चेयरमैन सी. ऐ. विजय बंसल, सी. ऐ. सजल अग्रवाल, सी. एस रोहित गुप्ता और सी. ऐ. दिवाकर गुप्ता शामिल रहे।
सी. ऐ दिवाकर गुप्ता ने जी. डी. पी. और उसकी कैलकुलेशन के बार मे बताया तो सी.ऐ. विजय बंसल ने सरकारी सेक्टर के निजीकरण पर अपने विचार रखे। सी. एस. रोहित गुप्ता ने व्यापार करने के सरलीकरण में सरकार द्वारा लायी गयी पॉलिसीस के बारे में बताया। जौहर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर जी ने जी. एस. टी. के इम्प्लीमेंटेशन को लेकर सवाल किया तो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रोफेशनल से अपने सवाल किए।पैनल मेंबर्स से देश मे चल रही सभी समस्याओं और सरकार की नीतियों के बारे मे बताया।
सी. ऐ. सजल अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नीतियों को जमीन पर लाने के लिए सभी प्रोफेशनल्स और यूनिवर्सिटी की फैकल्टी को मिलकर काम करना पड़ेगा । हमे समाज सेवा के लिए आगे आकर समाज को जागरूक करने का काम करना पड़ेगा। अंत मे जौहर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर सुल्तान मोहम्मद खान ने पैनल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन ने pnn24 के जिला प्रभारी गौरव जैन को उत्कृष्ट पत्रकारिता अवार्ड से सम्मानित किया।
डिस्कशन में सी. ऐ. पंखुरी अग्रवाल , मुदित अग्रवाल, डॉ पुलकित अग्रवाल, इन्तेक़ाब खान, ज़मीर अहमद खान, ज़ीशान खान, सईद मोहम्मद, हैदर खान, कमलेश कुमार , यासीन अख्तर खान, डॉक्टर शुमाइला खान और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट के लगभग 300 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…