Categories: UP

विभिन्न बैंकों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण मेला का पहाड़ी गेट स्थित हस्तकला केन्द्र में किया गया आयोजन

गौरव जैन

रामपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिले, इस उद्देश्य से विभिन्न बैंकों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन पहाड़ी गेट स्थित हस्तकला केन्द्र में किया गया।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने स्वरोजगार ऋण मेले में 540 पात्रों को 34.87 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोजगार के लिए कही अन्य जगह न जाकर वह अपने आस-पास ही स्वरोजगार के माध्यम से अपना आर्थिक विकास कर सकते है। सभी लोग इस बात का ध्यान रखे कि जिस कार्य के लिए बैंक के माध्यम से ऋण ले रहे है वे उसी कार्य में ऋण के पैसे लगाएं तथा मेहनत और लगन से कार्य करते हुए ऋण का सद््पयोग करें एवं निर्धारित शर्तों के अंतर्गत समय से बैंक में धनराशि वापस कर दें।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के उपरान्त बचत पर भी ध्यान दें जिससे अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सके तथा आने वाले समय में बच्चों के भविष्य को संवार सके। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि सीमित परिवार में संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग करके बच्चों का पालन पोषण बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता के साथ लागू कराएं तथा पात्रों को ऋण उपलब्ध कराये। ऋण आवेदन से सम्बन्धित पत्रावलियों को समय से निस्तारित कराएं, जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों, बेरोजगारों एवं उद्यमियों को आसानी से ऋण मिल सके, जिससे वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढ़ा सके।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में चल रहे एक जनपद-एक उत्पाद के तहत जरी एवं पेच वर्क का कार्य भी देखा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से जरी पेच वर्क के कार्य करने वालों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा, लीड बैंक अधिकारी पी0के0 शर्मा, डीडीएम नावार्ड धमेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी मोती लाल व्यास, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

11 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

11 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago