Categories: National

फिर चली दिल्ली में गोलिया, जामिया के गेट नंबर 5 पर अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली, कोई हताहत नही

आदिल अहमद

नई दिल्ली: लगता है नफरतो की सियासत या फिर सियासी नफरते अब अपनी फसल देने की शुरुआत कर चुकी है। पहले महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर उनके सिखाये हुवे पाठ अहिंसा के तहत प्रदर्शनकारीयो पर एक हथियार बंद ने गोली चलाई। इसके बाद कल शाहीनबाग़ में गोली चली और आज एक बार फिर जामिया के गेट नंबर 5 पर गोली चलने का समाचार प्राप्त हो रहा है। मात्र तीन दिनों में देश की राजधानी में तीन तीन घटनाओ के बाद सुरक्षा पर अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

आज हुई घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 के पास गोलीबारी हुई है। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने फायरिंग होने की तस्दीक किया है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गेट नंबर 5 के पास दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीसीपी ने इस बारे में कहा कि जामिया नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना की जांच की जा रही है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने भी गोली चलने की पुष्टि की है। गोली चलने की शिकायत मिलने के बाद जामिया नगर के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए हैं। साथ ही आरोपियों के मौके पर गाड़ी से आने को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आरोपी स्कूटर पर सवार थे, कुछ का कहना है कि वह स्कूटी से आए थे, तो कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी कार से आए थे। डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने इस बारे में कहा कि, ‘हम इसकी जांच करेंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।’

कथित तौर पर फायरिंग की घटना के बाद छात्र व स्थानीय लोग यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए। एसीपी जगदीश यादव ने कहा कि इस मामले में बयान दर्ज हो गए हैं। बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस गेट नंबर 5 और 7 के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर ऍफ़आईआर में धाराएं जोड़ी जाएंगी।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

10 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago