आदिल अहमद
नई दिल्ली: लगता है नफरतो की सियासत या फिर सियासी नफरते अब अपनी फसल देने की शुरुआत कर चुकी है। पहले महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर उनके सिखाये हुवे पाठ अहिंसा के तहत प्रदर्शनकारीयो पर एक हथियार बंद ने गोली चलाई। इसके बाद कल शाहीनबाग़ में गोली चली और आज एक बार फिर जामिया के गेट नंबर 5 पर गोली चलने का समाचार प्राप्त हो रहा है। मात्र तीन दिनों में देश की राजधानी में तीन तीन घटनाओ के बाद सुरक्षा पर अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने भी गोली चलने की पुष्टि की है। गोली चलने की शिकायत मिलने के बाद जामिया नगर के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए हैं। साथ ही आरोपियों के मौके पर गाड़ी से आने को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आरोपी स्कूटर पर सवार थे, कुछ का कहना है कि वह स्कूटी से आए थे, तो कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी कार से आए थे। डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने इस बारे में कहा कि, ‘हम इसकी जांच करेंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।’
कथित तौर पर फायरिंग की घटना के बाद छात्र व स्थानीय लोग यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए। एसीपी जगदीश यादव ने कहा कि इस मामले में बयान दर्ज हो गए हैं। बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस गेट नंबर 5 और 7 के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर ऍफ़आईआर में धाराएं जोड़ी जाएंगी।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…