फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ लखीमपुर खीरी के एक मात्र विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर एक दस वर्षिय बाघिन का शव मिलने से हड़कम्प मच गया आनन फानन में मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघिन के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गये।
मामले की सूचना तुरंत रेंजर ने पार्क अधिकारियों को दी। सूचना सूचना मिलते ही फील्ड निदेशक, उप निदेशक, पार्क के पशु चिकित्साधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत के समन्वयक मुदित गुप्ता घटना स्थल पर जा पहुंचे। अधिकारियों के मुआयने में बाघिन की मौत का कारण प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष प्रतीत होना बताया गया। पार्क अधिकारियों के मुताबिक मृत बाघिन के गर्दन और सिर पर किसी अन्य शिकारी जानवर द्वारा आक्रमण कर चोट पहुँचाई गयी है। बताया कि बाघ का कुछ भाग भी खा लिया गया है।
प्रथम दृष्टिया मृत्यु आपसी संघर्ष में हुई प्रतीत हो रही है। बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। शव को पोस्टमार्टम के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मानक प्रचलन प्रक्रिया के अनुरुप पशु चिकित्सा अधिकारियों का दल। जिसमें आईवीआरआई के पशु चिकित्सक भी शामिल होंगे जो उक्त बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करेंगे। प्रकरण के संज्ञान में आते ही मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव सुनील पांडेय भी घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं। बाघिन की उम्र लगभग 10 वर्ष है। पार्क अधिकारियों के मुताबिक बाघिन की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही बताया जा सकेगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…