Categories: Crime

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

गौरव जैन

स्वार। नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को टांडा बाजपुर मार्ग से गिरफ्तार किया है चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

मामला स्वार कोतवाली के मसवासी चौकी क्षेत्र का है। जहां चौकी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक युवती को टांडा क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी अजय कुमार पुत्र इंदल सिंह बहला-फुसलाकर घर से भगा कर ले गया था। मामले की रिपोर्ट नाबालिग के पिता की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इसमें रहमतगंज के कई लोगों के साथ लालपुर निवासी अजय कुमार का भी नाम भी दर्ज था। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दीं। लेकिन सभी आरोपी घर से फरार चल रहे थे।

रविवार की दोपहर चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह को मुखविर ने सूचना दी की आरोपी अजय कुमार टांडा बाजपुर मार्ग मानपुर उत्तरी पर बस के इंतजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुंच कर अजय को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago