गौरव जैन
मिलक। पुलिस अधीक्षक रामपुर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 04-02-2020 को थाना मिलक पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जिनमें महिला भी है चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना के आधार पर सर्विलांस, स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी व थाना मिलक पुलिस द्वारा रामबहादुर डिग्री कालेज के सामने से बाग में बने कमरे के पास बिलासपुर रोड कस्बा मिलक पर पहॅुचे तो कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे थे तभी पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता पप्पू पुत्र जसमन्त नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, घनश्याम पुत्र नरायन नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, रतनलाल पुत्र लाल सिंह नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, मनकू पुत्र नन्दलाल नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, नरायन पुत्र जन्डेल ईशानगर नि0ग्राम मिलकिया रोड थाना निगोही, वेलवती पत्नी दयाराम नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाहजहापुर है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग जनपद शाहजहाॅपुर से ट्रेन में आते जाते रहते है दिन भर इधर-उधर चोरी/लूट/डकैती करने के उद्देश्य से रैकी करते है और सही लगने पर अपने साथियों के साथ चोरी/लूट/डकैती की घटना को अंजाम दे देते है। हमारे साथ महिला भी होती है। इस कारणवश हम पर कोई शक नही करता है। हमारे अन्य साथी कस्बा मिलक में चोरी/लूट/डकैती करने के लिए दुकान देखने के लिए गये है। पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि हम तथा हमारे अन्य साथियों द्वारा ही इससे पहले मिलक क्षेत्र के रठौंडा चैराहे के पास लगभग 02 महीने पहले एक सुनार की दुकान काटी थी। इसके अतिरिक्त ग्राम परम चौराहे पर एक सुनार की दुकान काटी थी। जनवरी महीने में रास डंडिया, थाना केमरी में एक सुनार की दुकान काटी थी जिसमें काफी माल मिला था। कुछ चोरी किये गये सामान को हमारे साथी अपने साथ ले गये है। कुछ इधर-उधर दबा रखा है तथा तीनों घटनाओं में चोरी किया गया माल का अभी तक बटवारा नही हुआ है। जरूरत के हिसाब से खर्च भर सामान निकाल के बेच लिया है और जो पैसे मिले थे वो आपस में बाट लिये है।
यह गैंग मुख्यतः बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बदायू, पीलीभीत आदि जनपदों में अपने गेैग के सदस्य अभियुक्त गंगा व पप्पू के द्वारा भौगोलिक जानकारी के आधार पर घटना करने से एक-दो दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान की रैकी करके अपने गैंग के सदस्यों को बताते थे इसके उपरान्त गैंग के सदस्य अपने गाव ईसापुर मिलिकिया थाना निगोही जनपद शाहजहापुर से बरेली आते एंव बरेली से बस/ट्रेन/पीकप आदि के माध्यम से मिलक आकर पैदल या टेम्पों कर साय के समय घटनास्थल के आसपास पहुचकर मौके पाकर आसपास के खेतो में ठहर जाते एंव रात्रि नावक्त के समय रैकी किये हुये स्थान पर आकर नकब लगाकर ज्वैलर्स की दुकान के अन्दर तिजोरी तोडकर सोना/चादी आदि किमती सामान चुराकर खेतो में जाकर उनके रेपर निकालर अपने थैले मे भरकर पैदल ही रातों-रात कई किलोमीटर निकलकर अपने गन्तव्य पर पहुचॅ जाते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रेहान खान प्रभारी सर्विलांस, रामपुर, मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कैमरी, राजीव चौधरी प्रभारी स्वाट टीम, एसएसआई बृजेश कुमार सिंह थाना मिलक, उ0नि0 हरेंद्र कुमार, उ0नि0 राजेश कुमार थाना मिलक , उ0नि0 लईक अहमद थाना मिलक, म0उ0नि0 सुनीता चौधरी थाना मिलक, हे0का0 दिनेश कुमार, रोहित कुमार, का0 मोहम्मद अजीम, अंकुल, लोकेन्द्र, देवेंद्र, रोहित, अनिल, महेंद्र, विशेष पाल सिंह, जाकिर हुसैन, प्रदीप कुमार, म0का0 शीतल दिवाकर शामिल रहे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…