Categories: National

यूपी के सीएम योगी ने दिल्ली में 4 दिन में 12 रैलियां किया था, जाने इन सभी सीटों पर बीजेपी का कैसा रहा प्रदर्शन

तारिक़ खान

दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल कर केजरीवाल सरकार सत्ता में वापसी कर ली है। बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में खूब जोर लगाया, लेकिन नतीजे उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। बीजेपी ने अपने हर बड़े नेता को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्ली में कुल 12 रैलियां कीं। आइए जानते हैं उन सभी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है:

करावल नगर
इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक दूसरे स्थान पर रहे।

आदर्श नगर
आदर्श नगर से आप के पवन शर्मा जीत गए, जबकि बीजेपी के राजकुमार भाटिया हार गए। हालांकि यहां करीबी मुकाबला रहा।

नरेला
इस सीट से आप के शरद कुमार जीत गए, जबकि बीजेपी के नील दमन खत्री हार गए।

रोहिणी
रोहिणी से बीजेपी के विजेंदर कुमार जीत गई, जबकि आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंशीवाला दूसरे नंबर पर रहे।

बदरपुर
इस विधानसभा सीट से AAP के राम सिंह नेताजी बीजेपी के राम सिंह बिधूड़ी से जीत गए हैं।

तुगलकाबाद
यहां से भी आप के सहीराम जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की विक्रम बिधूड़ी हार गए।

विकासपुरी
इस विधानसभा सीट से आप के महेंद्र यादव जीत गए हैं। बीजेपी के संजय सिंह दूसरे नंबर पर रहे।

उत्तम नगर
इस सीट से AAP से नरेश बाल्यान जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के कृष्ण गहलोत हार गए हैं।

द्वारका
यहां से आप के विनय मिश्रा बीजेपी के प्रद्युमन राजपूत से जीत गए हैं।

महरौली
महरौली विधानसभा सीट से आप के नरेश यादव जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की कुसुम खत्री हार गई हैं।

किरारी
इस सीट से भी आप के रितुराज गोविंद जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के अनिल झा दूसरे स्थान पर रहे हैं।

पटपड़गंज
इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया की जीत हुई है। हालांकि बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

नतीजों से देखा जाए तो योगी ने जिन 12 जगह रैली की वहां सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी ने अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खूब निशाना बनाया। योगी के भाषणों में पाकिस्तान, शाहीन बाग, बिरयानी आदि का जिक्र ज्यादा रहा।

aftab farooqui

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

13 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

14 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago