Categories: Lakhimpur (Khiri)

वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में उड़ा, अबीर गुलाल

फ़ारुख हुसैन

होली मिलन समारोह में पहुंचे समाज के नेताओं ने दिया एक जुटता का संदेश

04 पलिया के प्रेसीडेंट पार्क में वैश्य समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

05 कार्यक्रम में पहुंचे समाज के नेताओं ने सबसे मिल जुल कर रहने की नसीहत दी।

पलियाकलां-खीरी।
शहर के प्रेसीडेंट पार्क में वैश्य समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के लोगों के माथे पर अबीर गुलाल का तिलकर लगाकर की गई। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनकी मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम में हाल में पीसीएसजे की परीक्षा पास कर सिविल जज बने आकाश गुप्ता भी शामिल हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को शहर के प्रेसीडेंट पार्क में पलिया विधानसभा व नगर की वैश्य समाज इकाई के द्वारा वैश्य समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआम समाज के प्रमुख लोगों द्वारा मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप जलाकर की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। समारोह में वैश्य समाज के मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता व महामंत्री अरविन्द गुप्ता शामिल हुए ।

मंडल के पदाधिकारियों ने सभी समाज के लोगों से एकजुट रहने की बात कही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वैश्य समाज की महिला विधान सभा अध्यक्ष बीना गुप्ता, महामंत्री दीप शिखा गुप्ता, विधान सभा अध्यक्ष व सभासद पवित्र प्रकाश गुप्ता सम्मी, नगर अध्यक्ष अनूप गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष पूर्णिमा जायसवाल के अलावा बलराम गुप्ता, श्याम गुप्ता, रवि गुप्ता, केबी गुप्ता, हाल ही में बहराइच में सिविल जज के पद पर तैनात हुए आकाश गुप्ता, पत्रकार धीरज गुप्ता, राजीव गुप्ता, महेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के वयोवृद्धजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन व अभिनन्दनकर्ता की जिम्मेदारी राजेश गुप्ता ने सम्भाली।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago