Categories: Allahabad

देह व्यापार में, महिला समेत तीन गिरफ्तार

 तारिक़ खान

प्रयागराज। शहर में लंबे समय से चल रहे देह व्‍यापार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया। कैंट पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला शिवकुटी और युवक हिमाचल प्रदेश व असम के रहने वाले हैं। दोनों युवक सरकारी कर्मचारी हैं और हरियाणा में कार्यरत हैं। यहां एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए थे।

सीओ सिविल लाइंस ने ऑकलैंड रोड स्थित मकान में की छापेमारी

पुलिस का दावा है कि शिवकुटी निवासी एक महिला कैंट थाने के पीछे ऑकलैंड रोड स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। वह कपड़ा सिलाई की आड़ में देह व्यापार कर रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ सिविल लाइंस बृजनारायण सिंह, इंस्पेक्टर कैंट सुरेश द्विवेदी ने महिला फोर्स के साथ अचानक उस मकान में छापा मार दिया। इससे लोगों में खलबली मच गई। जांच के दौरान कमरे के भीतर से कंडोम, शराब की बोतल, सिगरेट समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। इस पर सभी को पकड़कर कैंट थाने ले जाया गया फिर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया।

बोले कैंट थाने के इंस्पेक्टर

कैंट थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला शादीशुदा है। उसने कबूल किया है कि पिछले छह माह से देह व्यापार कर रही थी। किराए पर कमरा भी उसने कपड़ा सिलाई की बात कहकर लिया था। उसके मोबाइल और वाट्सएप चैट से कई जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक इससे पहले भी महिला के कमरे पर जा चुके हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

4 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

4 hours ago