तारिक़ खान
मंत्री ने डीएम को किया तलब, जिलाधिकारी ने दो दिन का मांगा समय
करछना तहसीलदार एसडीएम के निलम्बन पर अड़े किसान नेता
प्रयागराज। ज्ञापन सौंपने तहसील पहुंचे भाकियू (भानू) के मण्डल महासचिव के0के0मिश्रा के साथ तहसील प्रशासन द्वारा की गयी मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन संघ के प्रदेश महासचिव डा0 बी0के0सिंह के नेतृत्व में किसान एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी ने डीएम व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह से मुलाकात किए। जिलाधिकारी ने दो दिन का समय मांगा।
बता दें कि शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मण्डल महासचिव के0के0मिश्रा के साथ कुछ किसान नेता उपजिलाधिकारी करछना को ज्ञापन सौंपने गये थे उस समय उपजिलाधिकारी करछना एक खेल समारोह में बैठी हुई थी।
वहीं मण्डल महासचिव के साथ आए किसानों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिस पर वहां पर उपस्थित राजस्व अधिकारीगण किसान नेता श्री मिश्रा से हाथापाई करने लगे और वीडियो को डिलीट करने के लिए मारपीट की। जिस पर किसान नेता श्री मिश्रा ने रात्रि में तहसील करछना के गेट के सामने किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। रात्रि में सीओ करछना मिलने आए लेकिन वह जिलाधिकारी से मिलने की मांग किए रात्रि होने के कारण वह नहीं आ सके। इसके बाद किसानों का एक दल रविवार को जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसपर मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता की और जिलाधिकारी ने दो दिन का समय मांगा है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…