Categories: Ballia

रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्यों ने रेल मंत्री को भेजा 6 सूत्री माँग का ज्ञापन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)।रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने भारत सरकार के रेलमंत्री पीयूष गोयल को सम्बोधित 6 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन महाप्रबन्धक को दिया।उक्त पत्र में श्री गुप्त ने लिखा है कि पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर मध्य रेलवे उत्तर रेलवे पूर्व मध्य रेलवे के साथ मिलकर राष्ट्र के सबसे अधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश को अपनी रेल सेवाएं उपलब्ध कराती भारतीय रेल का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन है उक्त स्टेशन को आजादी के 75 वर्ष बाद भी पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन गोरखपुर ज0 से नही जोड़ा गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण यात्री अपने गंतब्य स्थानों से प0दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तो आ जाते है किन्तु पूर्वांचल के विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है।

श्री गुप्त ने प0दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गोरखपुर के बीच प्रतिदिन फ़ास्ट पैसेंजर ,पटना व गया से गोरखपुर ज0 के लिए एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन, गोरखपुर ज0 से भटनी ज0-बेल्थरा रोड-वाराणसी ज0 -प0दीनदयाल उपाध्याय होकर आसम/गोहाटी ,गोरखपुर से बेल्थरा रोड- वाराणसी ज0 व गया होकर जगरनाथ पुरी, गोरखपुर ज0 से भटनी ज0 बेल्थरा रोड-मऊ ज0-वाराणसी ज0 होकर प्रयाग ज0 तक प्रतिदिन फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन,गोरखपुर ज0 से भटनी ज0-बेल्थरा रोड- वाराणसी ज0 -प्रयाग ज0 -कानपुर होकर दिल्ली के लिए सुपर फास्ट बैशाली के तर्ज पर चलाने की मांग किया।श्री गुप्त ने गांव देहात मजदूर किसान व व्यापारियों के हित मे पूर्वांचल के यात्रियों के उपरोक्त मांग के अनुसार नई ट्रेन चलाया जाना नितांत आवश्यक बताया है।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

3 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

4 hours ago