गौरव जैन
सरकार की 3 साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का किया विमोचन
रामपुर। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की तथा प्रदेश सरकार के 03 साल पूर्ण होने के अवसर पर 03 साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के विकास के लिए कराए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास एवं सबके विश्वास की नीति पर चलते हुए प्रदेश सरकार ने चहुमुखी विकास में अनेक र्कीतिमान स्थापित किए है। समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए उनके सशक्तीकरण एवं कल्याण के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जिनका सीधे जनता को लाभ प्राप्त हुआ तथा उनके जीवन स्तर में तेजी से सुधार देखने को मिला है।
उन्होंने जनपद की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में लघु एवं सीमान्त 64204 किसानों का 366.29 करोड़ रूपये ऋण माफी योजना के तहत माफ किया गया, 9237 किसानों को 5.60 करोड़ रूपये फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान करने के साथ ही 175584 किसानों को 111.03 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सीधे उनके खाते में भेजकर उनकी आय को बढ़ाने में सरकार द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी।
समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में गरीब पुत्रियों के विवाह, निराश्रित महिलाओं, वृद्धजन, दिव्यांगजन आदि को पेंशन प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें शिक्षा की मूल धारा से जोड़ने की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया गया है। जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करने की दिशा में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा सहज रूप से उपलब्ध हो इसके लिए आयुष्मान योजना के तहत 85540 गोल्डन कार्ड जारी करने के साथ ही मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करायी जा रही है ताकि गरीब व्यक्ति को भी उच्च स्तरीय उपचार मुहैया हो सके।
भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह के स्तर से अतिक्रमण हटाने एवं भू-माफियाओं के चिन्हीकरण के साथ ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि जनपद में 1559 मामलों में कार्यवाही करते हुए 636.964 हैक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय निकायों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने तथा लोगों को स्वच्छ वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। ग्रामीण विकास के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन में 200174 शौचालयों का निर्माण कराया गया तथा जनपद को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज एवं विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराते हुए जनपद के विकास में नये आयाम जोड़ने का कार्य किया गया है।
राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि भीड़ वाले स्थलों पर जाने से बचे, हाथ मिलाने से परहेज करें तथा 22 मार्च 2020 को प्रातः 07ः00 बजे से रात 09ः00 बजे तक जनता कर्फ्यू के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस 12 घण्टे में निष्क्रिय हो जाता है। 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू में जब लोग घर से नहीं निकलेंगे तो वायरस के फैलने की चैन टूटेगी जिससे संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हो सकेगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…