Categories: UP

चोरी किये हुए पानी के 4 इंजन बरामद 2 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

भोट। दिनांक 19.03.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन मे तथा पुलिस उपाधीक्षक कैमरी के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष भोट द्वारा मय हमराही के चैकिंग के दौरान, चोरी किये हुए 02 पानी वाले इंजनों को सैन्ट्रो कार रजिस्ट्रेशन नं0 DL2CAD-1078 में ले जाते हुए ग्राम गुजरैला कपूर प्लाई वुड फैक्ट्री के सामने से अभियुक्तगण मुकेश पुत्र राकेश नि0 ग्राम पजाबा थाना भोट जनपद रामपुर , शरीफ पुत्र चन्दा नि0 ग्राम हसनपुर थाना भोट जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त राजवीर पुत्र रामौतार नि0 ग्राम उसमान गंज थाना मिलक खानम जनपद रामपुर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर अभियुक्त मुकेश उपरोक्त के घर से चोरी के दो इंजन पानी वाले ओर बरामद किये गये। इंजन चोरी के सम्बन्ध मे थाना मिलक पर मु0अ0सं0-107/2020 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0-24/20 धारा 411/413/414 भादवि बनाम अभियुक्तगण मुकेश पुत्र राकेश नि0 ग्राम पजाबा थाना भोट जिला रामपुर , शरीफ पुत्र चन्दा नि0 ग्राम हसनपुर थाना भोट जिला रामपुर, राजवीर पुत्र रामौतार नि0 ग्राम उसमान गंज थाना मिलक खानम जनपद रामपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभि0 गण को जेल भेजा गया तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि भारत शक्ति लिखे इंजन को हम तीनों ने करीब 10-12 दिन पहले ग्राम तिराहा के जंगल से चोरी किया था तथा दूसरा इंजन एक किसान के जंगल से चोरी किया था। हम इन इन्जनों को बेचने रामपुर ले जा रहे थे। हम इन्जनों को किसी किसान या कबाडी को बेच देते हैं। इसके अलावा अभि0 ने बताया कि हम तीनों द्वारा चुराये गये 02 इन्जन ग्राम पजावा में अभि0 मुकेश के घर पर रखे हैं जिन्हें हम बरामद करा सकते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार थानाध्यक्ष भोट, एचसीपी जमीर अहमद , हे0का0 रविराज सिह , हे0का0 महावीर सिह , का0 कासिफ अहमद थाना भोट शामिल रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago