Categories: UP

झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई, दो क्लीनिक सील

वरुण जैन

स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप

  • स्वार/टांडा। स्वास्थ विभाग की टीम में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में 2 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक सील कर दिये । स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
    क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आई हुई है। हर गली मोहल्ले में झोलाछाप चिकित्सकों ने अपने क्लीनिक खोल रखे हैं। स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते झोलाछाप चिकित्सक क्षेत्र में बेखौफ प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व भी मसवासी चौकी क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। लगातार मिल रही झोलाछाप चिकित्सकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में मसवासी व टांडा में दो झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक को सील किया गया है।

स्वास्थ विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई देख अन्य झोलाछाप चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में आए नोडल अधिकारी डॉ देवेश चौधरी ने बताया कि अभियान में दो झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक सील किये गये हैं। जिनमें एक मसवासी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के पास डॉक्टर शाहिद और दूसरा टांडा के मरघटी मोहल्ले में डॉक्टर अशोक का क्लीनिक शामिल है। स्वास्थ्य की टीम आगे भी लगातार झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करती रहेगी।

aftab farooqui

Recent Posts

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

8 mins ago