Categories: UP

एडीएम ने प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालय का किया निरीक्षण

गौरव जैन

सैदनगर। दिनांक 13 मार्च 2020 को एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने सैदनगर ब्लॉक के मॉडल स्कूल हजरत पुर का सुबह 9:15 पर प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बच्चों को गुजिया का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी , निरीक्षण के वक्त बच्चे प्रार्थना स्थल पर एकत्र थे। बच्चों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि आजकल जो कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है , कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है जो कि छूने से व संक्रमण से फैलता है , इससे बचने के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है । उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चे अपनी स्वच्छता पर ध्यान दें , छींकते और खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा या रूमाल रखें , जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन से धोएं , हाथों को बार बार धोएं , असहज महसूस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें। फ्लू जैसे लक्षण होने पर ही मास्क लगाएं , सार्वजनिक स्थानों पर न थूके , भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें , बीमारी का बचाव व इलाज संभव है , भ्रम से दूर रहें व बच्चों का बार बार हाथ धोना बहुत जरूरी है , अभिवादन के लिए हाथ मिलाने से बचिए , जुकाम व खांसी होने पर मास्क का प्रयोग करें तथा खांसी जुखाम वाले व्यक्ति के बात करते वक्त उससे हमें 2 मीटर दूर रहना चाहिए।

जुकाम व बुखार की अधिक शिकायत होने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए , यह बात सभी बच्चे अपने घरों में जाकर अपने माता-पिता व भाई-बहन को अवश्य बताएं व समझाएं ताकि समाज में जागरूकता फैल सके और हम कुछ सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बच सकते हैं। इस अवसर पर मुजाहिद खान, नसरीन बी , संगीता यादव , रजिया बेगम , चिरंजीव कुमार एवं मॉडल स्कूल हजरत पुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

aftab farooqui

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago