गौरव जैन
सैदनगर। दिनांक 13 मार्च 2020 को एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने सैदनगर ब्लॉक के मॉडल स्कूल हजरत पुर का सुबह 9:15 पर प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बच्चों को गुजिया का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी , निरीक्षण के वक्त बच्चे प्रार्थना स्थल पर एकत्र थे। बच्चों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि आजकल जो कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है , कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है जो कि छूने से व संक्रमण से फैलता है , इससे बचने के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है । उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चे अपनी स्वच्छता पर ध्यान दें , छींकते और खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा या रूमाल रखें , जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन से धोएं , हाथों को बार बार धोएं , असहज महसूस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें। फ्लू जैसे लक्षण होने पर ही मास्क लगाएं , सार्वजनिक स्थानों पर न थूके , भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें , बीमारी का बचाव व इलाज संभव है , भ्रम से दूर रहें व बच्चों का बार बार हाथ धोना बहुत जरूरी है , अभिवादन के लिए हाथ मिलाने से बचिए , जुकाम व खांसी होने पर मास्क का प्रयोग करें तथा खांसी जुखाम वाले व्यक्ति के बात करते वक्त उससे हमें 2 मीटर दूर रहना चाहिए।
जुकाम व बुखार की अधिक शिकायत होने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए , यह बात सभी बच्चे अपने घरों में जाकर अपने माता-पिता व भाई-बहन को अवश्य बताएं व समझाएं ताकि समाज में जागरूकता फैल सके और हम कुछ सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बच सकते हैं। इस अवसर पर मुजाहिद खान, नसरीन बी , संगीता यादव , रजिया बेगम , चिरंजीव कुमार एवं मॉडल स्कूल हजरत पुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…