गौरव जैन
04 तमंचे एवं लूट/चोरी के 11 मोबाइल, 02 मोटर साइकिल व नकदी बरामद
रामपुर। पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी केमरी अशोक कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना शहजादनगर व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर दिनांक 16-03-2020 को ग्राम दुर्गनगला मे निर्माणाधीन प्लाई फैक्ट्री के सामने से समय करीब 15ः40 बजे पुलिस टीम द्वारा चार बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा बदमाशों के कब्जे से एक मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम जिसकी नम्बर प्लेट पर आगे फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0-यू.पी. 22एम 2346 अंकित है तथा प्लेट पर अन्दर की ओर असल रजिस्ट्रेशन नं0-यू.पी. 22वी 9930 अंकित है तथा दूसरी चोरी की मोटर साइकिल बजाज पल्सर रजिस्ट्रेशन नंबर -यू.पी. 23डी 4687 अंकित है तथा इंजन नम्बर आधा मिटा हुआ है, 04 तमंचे, 09 जिन्दा कारतूस, चोरी/लूट के 11 मोबाइल, नकदी व सभी के फर्जी नाम के आधार कार्ड बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध लूट व चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता अमन पुत्र शहनवाज निवासी पहाडी गेट काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन, आकाश पुत्र वेदपाल निवासी कल्याणपुर थाना शहजादनगर, फैज पुत्र शकील खां निवासी पहाडी गेट काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन,यशवीर पुत्र सोमपाल निवासी कल्याणपुर थाना शहजादनगर रामपुर है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम चारों लोग आपस में मिलकर अपराधिक घटनाएं करते हैं इसीलिए दोनों मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर लगा रखी हैं। अभियुक्त अमन द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम मेरी है तथा दूसरी मोटर साइकिल पल्सर चोरी की है। मोटर साइकिल होन्डा ड्रीम की नम्बर प्लेट पर अंकित फर्जी नं0-यू.पी. 22एम 2346 की तरफ से लगाकर लूट/चोरी की घटना कारित करने में प्रयोग करते हैं तथा फर्जी आधार कार्ड अपना फोटो लगाकर बनवा रखे हैं जिससे हमारी पहचान न हो सके तथा हम पकड मेें न आयें। हम लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे कि आपने हमें पकड़ लिया। इससे पूर्व हमनें सिविल लाइन, शहजादनगर, भोट व अन्य आसपास के थाना क्षेत्रों में लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। हमारा एक अन्य साथी शाहवेज पुत्र काजी शकील निवासी पहाडी गेट थाना सिविल लाइन, रामपुर ओर है जो हमारे साथ घटनाओं में शामिल रहता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में परवेज कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर, सर्विलान्स टीम प्रभारी निरीक्षक रेहान खां , एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 राजीव चौधरी , उ0नि0 विनीत कुमार थाना शहजादनगर, उ0नि0 पंकज चौधरी एस0ओ0जी0 , हे0का0 देवेन्द्र कुमार ,हे0का0 दिनेश कुमार, का0 नितिन कुमार, हे0का0 मुस्तकीम अहमद , का0 सरफराज अहमद , का0 दीपक , का0 देवेन्द्र सिंह , का0 नितेश , का0 रोहित सिद्धू , का0 राहुल मलिक , का0 लोकेन्द्र सिहं ,का0 अंकुर कुमार , का0 गौरव चाहल, चालक का0 रोहित कुमार, चालक का0 नितिन कुमार एस0ओ0जी0 रामपुर शामिल रहे।
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…