Categories: National

नित्यानंद के खिलाफ जाँच कर रहे अधिकारियो पर ही दर्ज हुआ पाक्सो कानून के तहत केस

यश कुमार

अहमदाबाद: रक्षक बना भक्षक अथवा रक्षक का हु हुआ भक्षण। कहना शायद अभी बहुत मुश्किल है क्योकि मामले की जाँच हो रही है। मगर हुआ कुछ ऐसा ही है कि विवादित स्वयम्भू बाबा नित्यानंद के खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही पॉक्सो कानून के तहत एक मामला उसी थाने में दर्ज किया गया है, जहा नित्यानंद का मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यह मामला जांच के दौरान नित्यानंद के आश्रम के बच्चों को कथित तौर पर अश्लील सामग्री दिखाने के लिए दर्ज किया गया है।

NDTV में प्रकाशित समाचार के अनुसार जिन 14 व्यक्तियों में खिलाफ एक विशेष अदालत के आदेश पर छह मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी शामिल हैं। नित्यानंद के अनुयायी गिरीश तुरलापती की ओर से दायर एक शिकायत अर्जी पर अदालत ने सुनवायी करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

गौरतलब हो कि तुरलापती अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित हीरापुर गांव स्थित आश्रम सह गुरुकुल में रहते हैं। जहां विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद के खिलाफ गत वर्ष नवम्बर में तीन बच्चों के अपहरण एवं गलत तरीके से कैद करने का एक मामला दर्ज किया गया था। तुरलापती ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया कि विवेकानंदनगर पुलिस थाने के निरीक्षक आर बी राणा सहित पुलिस अधिकारियों और सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने आश्रम के नाबालिगों से आपत्तिजनक प्रश्न किये। अब उसी थाने में जांच अधिकारियो एक खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि जांचकर्ताओं ने बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। बच्चियों सहित बच्चों को जांच टीमों ने छेड़छाड़ किये गए अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखायीं। यह भी आरोप लगाया गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारियों और सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने बच्चों से अनुकूल बयान निकालने के लिए उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।

विशेष पॉक्सो कानून अदालत ने अपने आदेश में पॉक्सो कानून, भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। आरोपियों की पहचान पुलिस निरीक्षक राणा, उपाधीक्षक के टी कमारिया, उपाधीक्षक रियाज सरवैया, उपाधीक्षक एस एच शारदा, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी दिलीप मेर और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष भावेश पटेल सहित सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के तौर पर की गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago