Categories: UP

गरीब  मजलूम और बेसहारा लोगों की  हमदर्द बनी फर्रुखाबाद पुलिस

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: एक समय था जब पुलिस क़ो देखकर आम आदमी भी अपना रस्ता बदल लेता था। कुछ बुजूर्ग का मानना रहा है कि पुलिस से न दोस्ती भली और ना बैर …..। मगर देश में आयी इस मुसीबत की घड़ी में यूपी पुलिस ने अपना जो मानवीय रूप और मित्र पुलिस की छाप दिखाई है वो काबिल-ए-तारीफ है। आज जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी सडकों पर जनता की भरपूर सेवा और मदद करते दिख रहे है । दिन रात सडकों पर जनता की रखवाली करने वाले पुलिस कर्मी अपने घर परिवार की फिक्र छोड़कर इस संकट के समय में आपकी सुरक्षा के लिए दिन रात  समर्पित है।

इसी तरह फर्रुखाबाद पुलिस का जनता के  प्रति सेवाभाव भी यह बताता है कि पुलिस सिर्फ अपराधियों के लिए घातक और आम जन मानस के लिए किसी भी विपत्ति के समय में मुस्तैद है। फर्रुखाबाद पुलिस ने भी इस महामारी के समय में दूर दराज से आ रहे मुसाफिरों की भरपूर मदद की है। चौबीस  घंटे समाज के लिए देकर उनकी भरपूर सेवा कर  रही है । कभी जेल भेजने वाली पुलिस यहाँ पर फँसे हुए मुसाफिरों क़ो उनके घर तक पहुँचा रही है। जिले में गरीब असहाय और भूखों को देखती है तो उन्हें भर पेट  भोजन करवाकर उन्हें सुरक्षित होने का भरोसा दे रही है।

देश में कोरोना जैसी महामारी क़ो देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन लागू कराया है। ऐसे में सबसे बढ़ी मुसीबत अगर किसी पर आयी है तो वह  गरीब व दहाड़ी मजदूर पर है जो दो वक्त की रोटी भी किसी तरह मजदूरी करके कमा कर खाते थे। देश में फैली इस महामारी के दौर में सब कुछ बंद होने की वजह से इन मजदूरों के परिवार का निवाला भी उनके हलक में फंसा हुआ है । सड़क किनारे अपनी रात गुजारने वाले यह गरीब की आंख के आंसुओं में  बसा दर्द क़ो कोई भले नहीं समझ पाए लेकिन पुलिस क़ो दिख गया।

रविवार को फर्रुखाबाद सदर कोतवाली के कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने अपने साथी पुलिस कर्मियों के सहयोग से फर्रुखाबाद  रेलवे  स्टेशन के निकट ब अन्य जगहों पर सड़क किनारे बसे भूखे प्यासे गरीब परिवारो क़ो लंच पैकेट दिए । वही  मऊदरवाजा थाने के थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने अपने कायमगंज बाईपास मार्ग पर स्वंय अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ खाना बनाकर दूर दराज से आ रहे भूखे प्यासे मुसाफिरों क़ो भर पेट भोजन करवाया।  इस दौरान खाना खाने वाले कुछ राहगीरों के आंखों से आंसू छलक गए। कुछ राहगीर पुलिस के इस सेवा भाव क़ो देखकर दंग रह गये।

फर्रुखाबाद जिले के शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई  अपने-अपने स्तर से गरीबों को खाद्य सामग्री सहित दवा इत्यादि भी पहुंचाने में जुटा हुआ है। जिला अधिकारी माधबेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्र की शानदार मानीटरिंग से जिले में लॉकडाउन का चौथा दिन भी पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago