Categories: UP

अवैध खनन की रोकथाम को संयुक्त टीम बनाकर की छापामार कार्रवाई, सूचना लीक हो जाने से नहीं मिली कोई खास सफलता

वरुण जैन

स्वार। अवैध खनन की रोकथाम के लिए स्वार व टांडा के एसडीएम ने संयुक्त रूप से कोसी नदी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई अभियान चलाया। छापामार कार्रवाई की सूचना लीक हो जाने के कारण संयुक्त टीम को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। छापामार कार्रवाई में 2 ओवरलोड डंपर पकड़े गए तथा खनन से भरी बैल गाड़ियों के टायर काटकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान राजस्वकर्मी व भारी पुलिस बल तैनात रहा।

अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रशासन चाहे कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन अवैध खनन माफिया पुलिस व प्रशासन को धत्ता देकर अपने काले कारोबार को अंजाम दे ही देते हैं। खनन माफियाओं का सूचना तंत्र पुलिस व प्रशासन के सूचना तंत्र पर हावी है। खनन माफियाओं के सूचना तंत्र के मजबूत होने के चलते किसी भी अधिकारियों के छापे मार कार्रवाई की सूचना उन्हें पहले ही मिल जाती है। जिसका फायदा उठाकर वह अपने वाहनों को कोसी नदी क्षेत्र से दूर ले जाते हैं। मंगलवार की देर रात उपजिलाधिकारी टांडा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार व उपजिलाधिकारी स्वार राकेश गुप्ता ने राजस्व टीम व भारी पुलिस प्रशासन के साथ कोसी नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई की।

लेकिन छापे की सूचना पहले से ही लीक हो गई। जिसके कारण संयुक्त टीम को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन संयुक्त टीम ने खनन माफियाओं के सूचनातंत्र पर प्रहार करते हुए फिल्डरों पर धावा बोल दिया। खुद को घिरता देख फिल्डर बाइक छोड़कर भागने लगे। संयुक्त टीम ने 3 फिल्डरों को दबोच लिया। बाकी सभी बाइकों के टायर काट दिए गए । पकड़े गए फिल्डरों को पुलिस हिरासत में दे कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम की कार्यवाही में अवैध खनन से भरे 4 ओवरलोड वाहनों को भी धर दबोचा। जिनको पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। इसके साथ ही खनन भरी बैल गाड़ियों के टायर काटे गए। संयुक्त टीम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हलचल मच गई है। संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार राजेश शर्मा, लेखपाल दीपक भटनागर, जहीन आलम अमीन सहित राजस्व कर्मी व स्वार टांडा दोनों थानों का पुलिस बलमौजूद रहा।

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

1 hour ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

2 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

2 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago