गौरव जैन
रामपुर। लॉक डाउन के चलते नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कुछ दुकानदारों को डोर टू डोर सप्लाई करने के लिए पास जारी किए गए हैं। इस समय सबसे ज्यादा डिमांड आटे की हो रही है लेकिन आटे के होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर दुकानदारों को आटा मुहैया नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारों को ग्राहकों के घर राशन पहुंचाने में कठिनाई हो रही है क्योंकि हर आर्डर में आटे की डिमांड सबसे पहले होती है।
मिस्टर गंज में स्वस्तिक किराना स्टोर के स्वामी अंकित गुप्ता ने बताया कि हमारे पास सारा राशन का सामान उपलब्ध है बस आटा ही खत्म हो गया है हम आटे के होलसेलर से बार-बार आटे की डिमांड कर रहे हैं लेकिन हमको कोई भी होल्सेलर आटा मुहैया नहीं करा रहा है। जिसकी शिकायत हमने आज प्रशासन से भी की है। आटे के होलसेलरो ने आटे का स्टॉक कर रखा है उनसे आटे की मांग करने पर वह लोग हमें यह बोलकर टरका देते हैं कि हमारे पास लेबर नहीं है और ना पहुंचाने का कोई साधन है जबकि हमने उनसे कहा कि हम अपने दुकान के लड़के को आपके पास भेज देते हैं बस आप आटा रिक्शा में लगवा दीजिए लेकिन आटे के होलसेलर ने हाथ खड़े कर रखे हैं जिसकी वजह से लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत का राशन जिसमें आटा शामिल है हम उनको नहीं दे पा रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आटे के होलसेलरो का जल्द से जल्द पास बनवाया जाए जिससे वह लोग हमारे पास आटा मुहैया करवा पाए और आटे की कालाबाजारी खत्म हो जाए।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…