फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ जहां एक ओर चीन में फैले कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा है और सभी के मन में एक डर बैठ गया है और सभी लोग बहुत ही ऐहितयात बरत रहें हैं देखा जाये तो जहां चीन में कोरोना वायरस से अभी तक लगभग हजारों के हिसाब से लोगों की मौते हो चुकीं हैं तो वहीं चीन के अलावा और देशों में कोरोना वायरस से संदिग्ध लोग भी मिल रहें हैं। जिसके कारण सभी जगह एक डर और दहशत का माहौल छाया हुआ है।
गौरतलब है इधर के कुछ वर्षों में घरेलू से लेकर इलेक्ट्रानिक उत्पादों में चीनी सामान से बाजार पटे रहते थे इससे तमाम जरुरी सामान कम कीमत में भी मिल जाते थे। दीवाली पर जहां बिजली की झालरें और होली पर पिचकारियों से लेकर नाश्ते तक के आइटम चाइनीज होते थे। बीते वर्षों में बाजार चाइनीज चिप्स आदि भी आए थे। इसके अलावा पिचकारी और अबीर गुलाल आदि भी चाइनीज होते थे।
यह सस्ते पड़ जाते थे इसलिए लोग जमकर इनकी खरीदारी भी करते थे। लेकिन इस वर्ष के हालात बदले हैं। चाइना में कोरोना वायरस के चलते काम ठप है। वहां उत्पादन नहीं हो रहा है। इसके अलावा जो थोड़ा बहुत उत्पादन होता भी है उसे भारत के व्यापारी आयात करने में कतराते हैं। कोरोना वायरस आ जाने का खतरा है। ऐसे में जो पुराना माल बाजार में है व्यापारी उसी से काम चलाना चाहते है। भारत का सामान क्वालिटी में अच्छा होता है लेकिन कुछ महंगा होता है। कुछ मौके का फायदा उठाकर व्यापारियों ने माल की कमी बताकर जानबूझकर माल महंगा कर दिया है। हालांकि होली में अभी एक सप्ताह का समय है लेकिन लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है लेकिन इसबार बाजार में सुस्ती है। कई व्यापारियों ने बताया कि बाहर से माल नहीं मिलने से माल की दिक्कत हो रही है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…