मोहम्मद कुमैल
कानपुर. जहाँ एक तरफ हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की जानता से हाँथ जोड़ कर अपील किया है की आज से पूरे 21 दिन तक पूरे भारत के सभी राज्यों को लॉकडाउन किया जा रहा है क्यूंकि कोरोना महामारी से देश की हर एक जानता की जान बचानी है यदि अभी आप सभी लोग सचेत नहीं हुए तो अत्यंत विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
लोगों में नहीं है प्रशासन का खौफ आदेशो का उलंघन करते हुए निकल रहे घरों से लोग
25 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे बाजारों में काफी मात्रा में जबर्दस्त देखी गई भीड़ व आज फूल की दुकान राशन की दुकानो व सब्जियों की दुकानों में लगा रहा है लोगो का जमघट और तो और सबसे बड़ी बता तो यह है की यदि कुछ समय के लिए छूट दिया गया है जनता को जरूरत की वस्तुये लेने को तो इसका मतलब यह नहीं है की जनता एक दुसरे के सम्पर्क में आने लगे और बिना मास्क लगाए ही घरों से निकलने लगे कोरोना वायरस एक दुसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है इसके बावजूद भी जनता इस वायरस को बहुत हलके में ले रही है।
आज सुबह करीब 8 बजे जब मैं घर से निकला जो जगह-2 बिक रही सब्जियों का भाव पता करने गया तो सोचा की आखिर सच क्या है इसका पता लगाया जाये।आखिरकार क्या सच है और क्या फसाना है आखिर जानता क्यों कह रही है की आलू 40 से 50 रूपये किलो मिल रहा है और टमाटर 35 से 40 रूपये किलो है। तो जब मैंने अपना कैमरा चालू किया तो हकीकत कुछ और ही सामने आई मेरे कैमरे के सामने किसी भी सब्जी वाले ने सही रेंट नहीं बताना चाहा क्यूंकि सब के भाव अलग अलग निकले इन सब्जी वालों की मानसिकता इतनी ख़राब हो चुकी है की कैमरे को देखते ही झूठ पे झूठ बोलते दिखाइ दिए इन सब्जी वालो के सामने जब जानता कुछ लेने जाती है तो उनसे मन माफिक पैसे लिए जाते है और जैसे ही किसी पत्रकार को देखा नहीं की अपने आप भाव को गिरा देते है मैं करीब 2 घण्टे से ज़्यादा मार्केट में रहा जनता की हर एक हरकत को अपने कैमरे में कैद किया एवं उनकी समस्याओ को भी मैंने सुना,जिस वक्त जनता घरों का सामान लेने को निकलती है ताकी कोई भी एक दुसरे के संपर्क में न आ सके एक दुसरे से दूरियाँ बना कर व मास्क लगा कर घर से निकले ताकि इस भयावय कोरोना महामारी से हिंदुस्तान के हर एक व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…