वरुण जैन
स्वार। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा बाल श्रमिकों से श्रम कराने में भट्टा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही बच्चों को मुक्त कराने का असर क्षेत्र में भी बखूबी दिखाई दिया। उपजिलाधिकारी ने भी क्षेत्र ने अभियान चला कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के साथ श्रम कराने वालों को भी हिरासत में लिया है।
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही का असर क्षेत्र में बखूबी दिखाई दिया। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने भी क्षेत्र के स्वार मार्किट व मसवासी के मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 25 बाल श्रमिकों दुकानों पर काम करते हुए पकड़ लिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि अभियान में 25 बाल मजदूरों को दुकानों पर काम करते पकड़ा गया था । जिसमे 3 बच्चे प्रमाण पत्रों में बालिग पाए गए जिस उनपर कोई कार्यवाही नहीं कि जा सकती। 5 बच्चे 14 बर्ष से कम पाए गए जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है ।
जिसके बाद उन बच्चों को बाल कल्याण समिति रामपुर को भेजा जाएगा । जहाँ पर समिति के अनुसार बच्चों को परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा। 17 बच्चे 14 से 18 उम्र के बीच के थे। जिनको बाल श्रम अधिकारी अभिषेक गुप्ता की अनुपस्थिति में परिजनों के अंडरटेकिंग कर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही बाल श्रमिकों से मजदूरी कराने पर दुकानदारों व परिजनों के खिलाफ परिवाद दायर कर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नायाब तहसीलदार राजेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…