Categories: National

लाकडाउन को सख्ती से लागू करे राज्य सरकारे – केंद्र सरकार

आदिल अहमद

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के 80 से ज्यादा जिलों में लागू किए गए लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने सख्ती से लागू करने को कहा है। भारत सरकार ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं वहां पर लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाए। अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो।
मालूम हो कि बीते रविवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें और मेट्रो भी बंद कर दिया गया है। साथ ही राज्यों के बीच आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। रविवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यानी कि सोमवार से लेकर 31 मार्च तक पूरे राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की घोषणा की है।


कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किए जा रहे हैं। सिर्फ बेहद जरूरी सेवाओं के संचालन की ही इजाजत दी जा रही है। लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने और कही पर भी भीड़ बनाने की पूर्ण रूप से मनाही है। अभी तक देश में कुल 415 मामलों की पुष्टि हुई है और कोरोना के चलते अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago