वरुण जैन
स्वार.। अवैध खनन की रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी व चौकी प्रभारी ने गोपनीय तरीके से छापामार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कोसी के घाट पर अवैध खनन से भरे 7 ओवरलोड वाहन तथा अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टरों को धर दबोचा। पकड़े गए वाहनों को सीज कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है।
कोसी नदी क्षेत्र अवैध खनन माफियाओं के गढ़ बनकर रह गया है। पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाबजूद भी कोसी नदी पर अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर रात उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता को सूचना मिली कि पीएनसी घाट पर दर्जनों वाहन अवैध खनन में लगे हुए हैं। जिसपर उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता व मसवासी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने गोपनीय तरीके से पीएनसी घाट पर छापेमारी की। पुलिस व प्रशासन की टीम को देख खनन माफियाओं के होश उड़ गए। खनन माफियाओं ने अपने वाहनों को भगाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन टीम ने चारों ओर से उन्हें घेर लिया। जिसपर खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठा अवैध खनन से भरे वाहनों को छोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान टीम ने अवैध खनन से भरे तीन ओवरलोड डंपर व एक ट्रक को पकड़ लिया। इसके साथ ही नदी से बालू निकालकर वाहनों में भरने वाले ट्रैक्टर भी टीम ने कब्जे में ले लिए। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने स्वार के निकट तीन अन्य वाहनों को भी पकड़ा जो अवैध खनन से भरे हुए थे। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए वाहनों को सीज किया गया है साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासन की गोपनीय छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
खनन माफियाओं के खिलाफ होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोशी नदी से अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग कई बार अवैध खनन के कारोबार में पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन के कारोबार में लिप्त इस तरह के खनन माफियाओं की सूची बनाकर जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।
ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…