वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ स्टोन क्रशर स्वामियों की दबंगई के चलते अवैध खनन के धंधे पर लगाम नही लग पा रही है। मंगलवार को भी चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर पीएनसी घाट पर अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहन को धर दबोचा। हालांकि चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया।
जिसपर चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह चौधरी ने पुलिस कर्मियों के साथ पीएनसी घाट पर छापेमारी की। पुलिस की अचानक की गई छापामारी देख खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अवैध खनन से भरे वाहनों को नदी में उतार कर फरार होने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने एक डंपर को पकड़ ही लिया। लेकिन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने अवैध खनन से भरे वाहनों की सीज कर कार्यवाही कर दी है। पुलिस व प्रशासन की तमाम कार्यवाहीयों के बावजूद भी अवैध खनन का न रुकने श्रेय इन स्टोन क्रशर स्वामियों को ही जाता है।
पूर्व में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने जब सभी स्टोन क्रशरों पर सख्ती की थी तब खनन से भरे वाहनों का निकलना बंद हो गया था। लेकिन अब फिर से अवैध खनन भरे वाहन की आवाजाही बढ़ गई है। जिसको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खनन को बड़ावा देने में कुछ स्टोन क्रशर स्वामियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। अगर प्रशासन इन भ्रष्ट स्टोन स्वामियों पर शिंकजा कसे तो अवैध खनन रोकने के लिए जितने लेखपालों व पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई जाती है उसमें काफी राहत मिलेगी। तथा लेखपाल अवैध खनन रोकने के साथ अपने हलकों में भी सुचारु रुप से कार्य कर सकेंगे।
अवैध खनन की खरीदारी के दौरान बंद रहते हैं सीसी टीबी कैमरे- सूत्र
अवैध खनन के कारोबार को काबू करने के लिए जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह नें स्टोन क्रशर को पूरी तरह से सीसी टीबी की निगरानी में रखने के सख्त आदेश दिए थे। जिलाधिकारी के इस आदेश को भी अवैध खनन को बढ़ावा देने वाले क्रेशर संचालकों ने ताक पर रख दिया है। सूत्रों की माने तो इन स्टोन क्रशरों पर अधिकतर कैमरों को बंद रखा जाता है। जिसकी सच्चाई सीसी टीबी के कैमरों की फुटेज की जांच की जाये तो सब हकीकत सामने आ जायेगी।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…