शिवशंकर जायसवाल
भदोही,गोपीगंज। आगामी होली पर्व पर नकली और मिलावटी दूध के गोरखधंधे के खिलाफ बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। अभियान के तहत इटहरा धनतुलसी क्षेत्र से दूध लेकर आ रही एक गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग के छतमी एक ढाबे के पास पकड़ा तथा उनसे नमूने लेने के बाद जांच के लिए भेजा। इटहरा धनतुलसी समेत आसपास के क्षेत्रों में नकली और मिलावटी दूध का गोरखधंधा तेजी के साथ फल फूल रहा है, जहां प्रतिदिन हजारों लीटर दूध तैयार कर उसे भदोही,मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिले में सप्लाई किया जाता है।
बताया जाता है कि यह मिलावटी दूध इटहरा धनतुलसी से मिर्ज़ापुर को लेकर जा रहा था। कुछ देर बाद गोपीगंज बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री रोकने के लिए आयी खाद्य विभाग की टीम का दुकानदारों ने घेराव कर जमकर हंगामा किया दर्जनों दुकानदार ने इसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष से की दुकानदारों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को दोपहर 1:00 बजे के लगभग खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ मंजुला सिंह अपनी टीम सहित अंजही महाल के गल्ला व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा इससे दुकानदारों में रोष ब्यापत हुआ। दुकानदारों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना है। खाद विभाग की टीम छापेमारी करती है दुकानों में जाकर सही चीजों के सैम्पल भरती हैं। इससे हम ब्यापारी लोग काफी परेशान हैं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…