बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ होली मिलन समारोह
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार की शाम अपने समाज के बीच नगर के बरनवाल वैश्य अतिथि भवन (बरनवाल धर्मशाला) के सभागार में होली मिलन समारोह मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी बरनवाल ने कहा कि होली मिलन बुराई पर अच्छाई, दुश्मनी पर दोस्ती की जीत का संदेश देता है। उन्होंने कार्यक्रम में महिला, पुरुष व बच्चों की सर्वाधिक उपस्थिति को आपसी ताल मेल की देन बताया। स्वजातीय बच्चों के रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए अभिभावकों को तन मन व धन से पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। अन्त में उन्होंने सभी को अंतरमन से होली मिलन की बधाई दी।
अमन बरनवाल ने स्वरचित पुस्तक ”यादों का कारवां’ से काव्य पाठ किया।
इस कार्यक्रम में महाराजा अहिवरन जी की आरती, गणेश वंदना, सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, चुटकुले, पोयम, कविता, डीजे डान्स, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, बाल कृष्ण झांकी, शार्ट स्पीच, महिलाओं के आत्म रक्षा टिप्स, कॉमेडी समाचार, महिलाओं की गुब्बारा फुलाओ व फोड़ो प्रतियोगिता, पुरुषों का ठहाका लगाने का प्रोग्राम, हास्य व्यंग आदि जैसे मनमोहक रोचक प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए।
समारोह का शुभारम्भ समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती उर्मिला देवी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके अलावे सभी ने महाराजा अहिवरन जी के चित्र पर पुष्पांजलि की। इसके अलावे सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन की शुभकामनाएं दी। समारोह के अंत मे राकेश बर्नवाल, सतीश बरनवाल व संदीप बर्नवाल द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस समारोह में भब्य जलपान व रुचिकर भोजन का लोगो ने स्वाद लिया।
इस मौके ओमप्रकाश बरनवाल, गोपाल जी वंशी बाजार, अनिरुद्ध जी परसिया, गुरुशरण जी मर्यादपुर, प्रमोद कुमार मधुबन, राजेन्द्र प्रसाद बरनवाल, मोहन जी बर्नवाल, ओमप्रकाश बरनवाल, अनिरुद्ध जी, त्रिभुवन जी, योगेश्वर बर्नवाल, कृष्ण कुमार बरनवाल, जयप्रकाश बैद्य, जयप्रकाश बर्नवाल पत्रकार, गोपाल जी, राकेश बर्नवाल, अमित बर्नवाल, रमेश बर्नवाल, संजीव बर्नवाल आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र बर्नवाल व संचालन मंत्री अनुपम बर्नवाल ने किया।