प्रदीप दुबे विक्की
औराई, भदोही देश मे फैली महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी कामगारों के लिए सरकार और सामाजिक स्तर पर लोग मसीहा बनकर उभर रहे हैं। ऐसे में लोग बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाॅकडाउन के आज 11 वें दिन औराई थाना क्षेत्र के जेठुपुर, बेजवां,हरिनरायनपुर,औराई, उगापुर,गरिब बनवासी बस्ती में हिन्दू यूवा वाहिनी के जिला संयोजक रिषि शुक्ला व जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा संग एसडीएम औराई चन्द्रशेखर की अगुवाई में हिन्दू यूवा वाहिनी के जिला संयोजक रिषि शुक्ला व जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा ने भोजन एक हजार पैकेट सभी बस्तियों मे जाकर वितरित की।
इस दौरान एसडीएम औराई चन्द्रशेखर ने लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सफाई और हाथ धुलने की पूरी विधि लोगों को बताकर उन्हें जागरूक किया।
हिंदू यूवा वाहिनी के जिला संयोजक रिषि शुक्ला व जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा ने बताया की वह लॉक डाउन के पहले दिन से इस कार्य में लगे हुए हैं । उन्होंने समाज के हर तबके से आगे आकर ऐसे महामारी के दौर में कामगारों जरूरतमंदों के लिए मदद करने की अपील की है। आज हम सब अपने टीम के साथ औराई थाना क्षेत्र के जेठुपुर, औराई,उगापुर, बेजवां, हरिनरायनपुर आदि जगहों पर गरिब जरूरतमंदो को भोजन पहुंचाया ताकि जरूरतमंद कोई भी गरिब परिवार भुखा ना रह सके।
इस पूनित कार्य में रिषि शुक्ला जिला संयोजक हिंदु यूवा वाहिनी भदोही,सौरभ मिश्रा जिला प्रभारी हिंदू यूवा वाहिनी भदोही पुरी अपनी हिंदु यूवा वाहिनी की टीम बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है। पिछले 11 दिनों से वे और उनके सहयोगियों दिपक सिंह,रोशन,प्रमोद, अमित, निहाल, शेरा,मोहीत,रिषु,जय,श्याम,आदि सहयोगियों द्वारा लगातार गरीब कामगारों,भुखों के लिए राहत खाद्यान्न बनाकर पैक कर अपना अहम योगदान दे रहे है। सौरभ मिश्रा जिला प्रभारी हिन्दू यूवा वाहिनी ने कहा कि भोजन का वितरण लॉकडाउन के अंतिम दिन तक लगातार चलता रहेगा। वहीं जिला संयोजक हिंदू यूवा वाहीनी रिषि शुक्ला ने इस मुहिम में और लोगो को जूड़ने कि भी अपील की।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…