Categories: UP

वाराणसी – पराड़कर स्मृति भवन में हुई सौ से अधिक पत्रकारों की कोविड-19 स्क्रीनिंग

ए जावेद

वाराणसी, 27 अप्रैल, 2020। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच हुई। लगभग 100 से अधिक पत्रकारों थर्मल स्केनिग के संग हार्ट, बीपी आदि की भी जांच हुई। इस दौरान कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला। इस अवसर पर पत्रकारों को इम्युनिटी बूस्टर व रोग प्रतिरोधक दवाओं संग जैसे विटामिन सी, जिंक आदि की गोलियां व होमियोपैथिक की दवाएं भी वितरित की गयी। साथ ही उन्हें सेनिटाइजर व माक्स भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा॰ नीलकंठ तिवारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पराड़कर स्मृति भवन पहुँच कर पत्रकारों के लिए चल रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने नीबू पानी लेने पर जोर दिया व बाटी गयी होम्योपैथी की दवा को तीन दिन लेने की सलाह दी गयी।

इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम संग खुद सीएमओ डॉक्टर वी॰ बी॰ सिंह व एसीएमओ डा॰ संजय राय मौजूद रहे। इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव की थर्मल स्कैनिंग कर जांच शुरू की गयी। तत्पश्चात डॉक्टरों की दो टीमों में शामिल डा॰ निधि गुप्ता, डा॰ क्षितिज तिवारी, डा॰ सौरभ सिंह, डा॰ राजेश सिंह, डा॰ दीपक सिंह, डा॰ संतोष कुमार यादव, डा॰ विष्णु पाण्डेय ने पत्रकारों जांच की। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉक्टर संजय राय, डॉक्टर क्षितिज, डाक्टर प्रीति यादव, डॉक्टर एस एस गांगुली, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक के अलावा डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, देवकुमार केशरी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विनय सिंह, सौरभ अग्रवाल, रोहित चतुर्वेदी, सुनील शुक्ला आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago