Categories: Special

ए जावेद के कैमरों ने देखा हालात-ए-लॉक डाउन, चौक से बनियाबाग़ तक पसीने बहाती उत्तर प्रदेश पुलिस

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी के चौक थाना पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत का परिचय देते हुवे क्षेत्र में जमकर लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है। सकरी गलियों के जाल वाले इस थाना क्षेत्र में इन गलियों में लॉक डाउन का पालन करवाना वाकई टेढ़ी खीर ही है। क्योकि पुलिस एक गली में जाती तो दूसरी गली में लोग भीड़ लगा कर खड़े हो जाते। मगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने बढ़िया नेतृत्व का परिचय दिया वही उनका साथ उनकी टीम ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से दिया।

जहा एक तरफ चौक के बुलानाला पर सुरेन्द्र यादव द्वारा पसीना बहाया जा रहा है वही दूसरी शिफ्ट में एसआई राकेश पसीना बहाते दिखाई दे रहे है। एसआई सौरभ पाण्डेय अपनी नम्रता के साथ और अपनी टीम लेकर क्षेत्र में पसीना बहा रहे है। वही दूसरी तरफ पियरी चौकी पर एसआई आशीष पटेल को गलियों की ख़ाक छानना पड़ रहा है। दालमंडी की रोड पर नागेन्द्र उपाध्याय जहा सक्रिय है वही खुद थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी और क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ द्वारा पैदल भ्रमण लगातार जारी है।

कही भूखो को खाना तो कही प्यासों को पानी का इंतज़ाम करवाती वाराणसी पुलिस के लिए चौक थाना एक मिसाल कायम कर रहा है। इस थाना क्षेत्र में सबसे अधिक मजदूर तबके के लोग रहते है। रोज़ कमाने और रोज़ खाने वालो के सामने भुखमरी की स्थिति आती देख चौक इस्पेक्टर और क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ द्वारा डिजिटल वालंटियर्स को भी काम पर लगाया है। एक टीम द्वारा जहा ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जिनको भोजन की अति आवश्यकता है। वही दूसरी टीम द्वारा उनकी आवश्यकताओ की पूर्ति किया जा रहा है। इस्पेक्टर से लेकर थाने पर तैनात सिपाही तक अपना सर्वत्र लगाये हुवे है ताकि क्षेत्र में कोई भूखा न सो सके।

वही थाना क्षेत्र के बोर्डर पर ही चेतगंज थाना क्षेत्र की पानदरीबा पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह को भी इस दौरान काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। लॉक डाउन में के दौरान थोडा मस्ती करने वालो की कमी नही है। उनको नियंत्रित करना, साथ में आसपास की स्लम बस्ती के गरीबो का ख्याल रखना। यही नही इन सबके बीच जो सबसे बड़ी दिक्कत है वह है गैरतमंद लोग, ये वो लोग है जिनको मदद की ज़रूरत तो है मगर खुद के ज़मीर का ख्याल करते हुवे किसी से मदद के लिए हाथ नही फैला पा रहे है। ऐसे लोगो को चिन्हित खुद करना और फिर उसके बाद रात के सियाह अँधेरे में उनके घर तक बिना किसी की जानकारी में राशन और ज़रूरत के सामान को भेजना। इन सबके बीच अर्जुन सिंह लगातार शोहरत पा रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

1 hour ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago