Categories: Crime

भदोही में क्वारंटाईन के बाद तबलीगी जमात के 14 लोगो को भेजा गया जेल

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में हुई बढ़त्तरी के पीछे तबलीगी जमात को कारण माना जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जमातियों पर कड़ा एक्शन ले रही है। भदोही में 4 मार्च से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 14 जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण विभाग कार्यालय में बनाए गए अस्थाई जेल में रखा है।

14 जमातियों में से 11 बांग्लादेशी और 1 असम तथा 2 पश्चिम बंगाल के हैं। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा की 31 मार्च को शहर कोतवाली इलाके के काजीपुर स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस से इन सभी लोगों को पकड़ा गया था। उन्होंने बताया इस मामले में मरकज़ कमेटी और निजी गेस्ट हॉउस मालिक द्वारा इनको छुपाकर रखने के आरोप में कुल 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें से 7 को अगले ही दिन उनके घरों पर ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया ग्यारह बांग्लादेशी सहित सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इनके सैम्पल जांच को भेजा गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

14 दिनों तक क्वारंटाइन की अवधि 15 मार्च को खत्म होने पर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया इन सभी लोगों ने और इनको छुपाकर रखने वालों ने कोई भी सूचना प्रशासन को नहीं दी थी। इस लिए सभी विदेशियों का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया तथा सरकार ने टूरिस्ट वीज़ा पर आकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने पर वीज़ा रद्द कर दिया है। जेल अधीक्षक कविता मीणा ने बताया की जिला अधिकारी कार्यालय के आदेश पर अस्थाई जेल सैनिक कल्याण विभाग में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया सभी चौदह लोगों में  मोहम्मद ईंसार अली  पुत्र  मंसूर अली, तौहीदुल ईस्लाम  प्रवेज  पुत्र नूर मोहम्मद , सैयद मोहीब उर रहमान पुत्र सैयद मसरूफ हुसैन, मोहम्मद  नजर उल हक पुत्र खदीजा बेगम,  मोहम्मद नेवाज अली पुत्र  हसनुद्दीन ,  मोहम्मद नजरुल इस्लाम पुत्र सिकंदर अली , मोहम्मद सिराजुद्दीन मुतब्बर  पुत्र किताब उद्दीन, मोहम्मद रफीक इस्लाम  पुत्र मोहम्मद तैय्यब अली,   फजल रब्बी  पुत्र अब्बुल हुसैन,  अखतरुज्जजमा  पुत्र अमीर शेख,,  मोहम्मद मामूनुर्रशीद  पुत्र अब्दुल कासम  , मोहम्मद जमात अली पुत्र शौकत अली , शहीदुल्लाह  पुत्र अहियामंडल , अनवार हुसेन पुत्र किताब अली को आज गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट अभिनव यादव के सामने पेश कर सभी को अस्थाई जेल भेज दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

6 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago