Categories: UP

गरीब के चूल्हे पर पँहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल साफ सफाई व व्यवस्था को देखते हुए की भूरी भूरी प्रशंसा

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से पिछले 22 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर मे निरन्तर चलायी जा रही रसोई मे पँहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय दिनेश सिंघल। आज भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल अपने सहयोगियों रामकुमार त्यागी, देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि के साथ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कैंप कार्यालय पर पँहुचे तथा रसोई की कार्यशैली को जाना।

इस अवसर पर मनोज धामा ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने “गरीब के चूल्हे” (रसोईघर) के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार से अपने सैकडों साथियों की सहायता से अल सुबह से ही देर शाम तक की जाने वाली मेहनत के फलस्वरूप लोनी मे हजारों गरीब व जरूरतमंदों तक भोजन पँहुचाया जा रहा है। मनोज धामा ने दिनेश सिंघल को साथ लेकर रसोई मे की जाने वाली सभी चीजों को बताया कि किस प्रकार से हमारे दूारा खाने की शुद्धता का ध्यान रखा जा रहा है खाने की पैकिंग इस प्रकार से की जा रही है जिससे कि खाना देर तक गर्म रहे पैकिंग मे खाने की मात्रा का भी ध्यान रखा गया ताकि एक व्यक्ति को मिलने वाले पैकेट से उस व्यक्ति का पेट भर जाये।

मनोज धामा ने बताया कि हमारे दूारा दिन मे दो समय दोपहर मे एक बजे तथा शाम को सात बजे कैंप कार्यालय से हजारों की संख्या मे जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जाता है जिसमे हमारे सैकडों वालंटियर भी भरपूर सहयोग लोगों को व्यवस्थित करने मे देते हैं हमारी लोनी की जनता इतनी अच्छी है कि वो स्वंय भी व्यवस्था बनाने मे सहयोग करती है जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी नही होती तथा हजारों लोग लाइनों मे लगकर सोशल डिसंटेसिंग का पालन करते हुये भोजन लेते हैं।

रसोई की सुन्दर व्यवस्था को देखने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने अपने हाथों से हजारों की संख्या मे कैंप कार्यालय पर भोजन के लिये आये व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये तथा इस मुश्किल समय मे लोनी की जनता के साथ मजबूती से खडे होने पर रंजीता धामा व मनोज धामा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

मनोज धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि ये सारी व्यवस्था हम लोग अपनी लोनी की जनता के लिये निजी रूप से कर रहे हैं किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता हम लोग नही ले रहे। ये लोनी की जनता हमारे अपने लोग हैं जिनका प्यार व सहयोग पिछले 10 वर्षों से हमारे परिवार को मिल रहा है आज इस संकट के समय मे ये हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनों के साथ इस दु:ख की घडी मे खडे हो और हमारा परिवार इस सकंट के समय मे लोनी की जनता के साथ खडा है ये लाकडाउन का समय जब तक चलता रहेगा ये “गरीब” का चूल्हा ” तब तक ही चलता रहेगा।

मनोज धामा ने बताया कि “गरीब का चूल्हा ” ये नाम  हमारी लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने हमारी रसोई को दिया है क्यूंकि हमारी रसोई कि शुरुआत हम लोगों ने इस उद्देश्य से कि थी कि लाकडाउन शुरू होने के बाद जो मजदूर वर्ग हमारी लोनी मे निवास कर रहा है जिनकी आमदनी का जरिया रोजमर्रा की मजदूरी का कार्य था लेकिन लाकडाउन के कारण वो लोग बहुत मजबूर हो गये हैं उनके सामने रोजी-रोटी का बजा सकंट खडा हो गया तब हमने ये निश्चय किया कि हम लोग इस समय उन्हे किसी प्रकार का रोजगार तो नही दे सकते लेकिन उनके सामने रोटी का सकंट खडा ना हो ऐसे हजारों परिवार लोनी मे है उसी सोच को आगे बढाते हुये हमने अपनी रसोई को “गरीब का चूल्हा” नाम दिया है।

हमारी लोनी की जनता को किसी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नही है हम और हमारा परिवार लोनी की जनता के साथ मजबूती से खडा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि, देवेन्द्र चौधरी, रामकुमार त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

6 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago