Categories: UP

फिल्‍मी स्‍टाइल में तड़तड़ाई गोलियां, तीन घायल

तारिक खान

प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के ककरा दुबावल गांव में बुधवार की सुबह वर्चस्‍व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई। इसमें तीन लोग जख्‍मी हो गए हैं। सूचना पर एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। हालांकि गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई है। साथ ही पुलिस दबिश देकर आरोपितों के धरपकड़ का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया।

विवाद की शुरूआत मंगलवार की शाम को हुई

ककरा दुबावल गांव के प्रधानपति अमरेंद्र मिश्रा कुछ साथियों के साथ मंगलवार को गंगा कछार के उस पार डीहा स्थित हनुमानजी के दर्शन करने गए थे। वहां से शाम को लौटते वक्त गंगा के कछार में पहुंचे तो आराम करने के लिए सभी रुक गए। प्रधानपति के साथ गांव का रामबाबू मिश्रा भी था। कछार में गांव का ही आकाश दुबे अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था। आरोप है कि रामबाबू लघुशंका को गया तो आकाश ने उस पर व्यंग्य किया। इस पर रामबाबू मिश्रा व आकाश दुबे से नोकझोंक हो गई। वहां किसी तरह मामला शांत हो गया।

प्रधान के घर पहुंच आकाश ने फायरिंग शुरू कर दी

कछार में मामला शांत तो हो गया था लेकिन आक्रोश नहीं शांत हुआ था। बुधवार की सुबह रामबाबू मिश्रा प्रधानपति अमरेंद्र मिश्रा के घर पहुंचा। आरोप है कि इसी बीच आकाश दुबे अपने साथियों समेत दो बाइक से प्रधान के घर पहुंच गया और फायर झोंक दिया। अचानक हमले से प्रधान के घर काम कर रहे स्‍वर्गीय राममिलन का 19 वर्षीय पुत्र शुभम यादव, राममिलन, रामबाबू मिश्रा के हाथ में गोली लगी। वहीं गांव का ही कुंवर का 22 वर्षीय पुत्र राहुल तिवारी के पैर में गोली लगी है। वह अपने घर पर ही था। सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी झूँसी में भर्ती कराया गया है।

गांव में दौड़ा-दौड़ाकर एक-दूसरे पर फायरिंग की गई

इसी बीच प्रधान पक्ष की ओर से भी फायरिंग होने लगी। दोनों ओर से गोलियां तड़तड़ाने लगीं। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को खदेड़ते रहे। इस दौरान गांव में काफी दूर तक गोलियां तड़तड़ाती रही। बताते हैं कि वहां रहने वाले भाजपा के गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार के घर के सामने भी गोलियां तड़तड़ाती रही। सैकड़ों राउड गोलियां अवैध असलहों से चलीं।

ग्रामीण दहशत में, पुलिस कर रही छापेमारी

इस दौरान ग्रामीण दहशत में आ गए। सभी ने अपने-अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो फायरिंग करने वाले फरार हो गए। बाद में मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी भी पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago