Categories: UP

ग़ाज़ीपुर- शहर के महुआबाग़ में कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में मचा हडकम्प

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर। शहर कोतवाली के महुआबाग स्थित मस्जिद में सोमवार से क्वारंटाइन किये गए 11 जमातियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। यह रिपोर्ट गुरुवार की दोपहर जिला प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया। इसकी पुष्टि सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने की है। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त मस्जिद में पहुंची और दोनों को जिला अस्पातल लाया जा रहा है।

इससे पूर्व दो जमातियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं शेष सभी जमातियों का भी सैम्पल जांच के लिए बीएचयू भेजने की तैयारी की जा रही है। गाजीपुर में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है इससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। दोनों कोरोना पीड़ितो को भर्ती के लिए जिला अस्पातल में कवायद शुरु कर दी है।ज्ञात हो कि अपने कौम की विभिन्न जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून से 11 लोग दिलदारगनर बीते 14 मार्च को आए थे। बीते 25 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन होने से उन्हें वहां रहना पड़ रह था। उन्हें जानकारी मिली कि गाजीपुर से बस जा रही है। इसके बाद सभी लोग किसी तरह नगर क्षेत्र में पहुंचे।

यहां बस न मिलने पर मस्जिद में रुके। इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व सभी को क्वारंटाइन रहने को कहा गया। वहीं कुछ देर बाद एसीएमओ पी के कुशवाहा के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने सभी का थर्मल स्क्रीनिग किया। उन्हें लॉकडाउन तक कहीं न आने-जाने की हिदायत दी गई थी

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago