आफताब फारुकी
नई दिल्ली. पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे अपने वीडियो संदेश में देश की जनता से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाज़े पर या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जलाएं।
उन्होंने कहा, “5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। 5 अप्रैल को घर की लाइटें बंद करके दरवाज़े या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट 9 मिनट तक ज़रूर जलाएं।” उन्होंने कहा, “इससे प्रकाश की महाशक्ति उजागर होगी। इस उजाले से हम संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को लांघना नहीं है। सोशल डिस्टेंसिग ही कोरोना की बीमारी का रामबाण इलाज है।”
उन्होंने अब तक नौ दिनों के लॉकडाउन में लोगों के अनुशासन और हौसले की तारीफ़ की है। उन्होंने देश की सामूहिकता को सबसे बड़ी ताक़त बताया और कहा कि हममें से कोई अकेला नहीं। उन्होंने कहा, “देश वासियों की इस सामूहिक शक्ति की विराटता, भव्यता और दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है।” उन्होंने कहा, “हमारे यहां माना जाता है कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होती है। जब हमारे यहां इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है तो इस लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का और विराट स्वरूप का आह्वान करें।”
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…