Categories: NationalOthers States

लॉक डाउन का उलंघन कर पढ़ रहे थे मस्जिद में नमाज़, पहुची पुलिस तो हुआ कुछ इस तरह का हाल

अहमद शेख/ फुल मुहम्मद

रतलाम: पुरे देश में ही लॉक डाउन है। सभी धर्म स्थलों पर ताला बंद है। ये कोरोना संकट ऐसा है कि सिर्फ एक शहर अथवा गाव ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ही थम सी गई है। लेकिन कुछ लोग जो अपनी अक्ल के पीछे लाठी लेकर दौड़ते है को अभी भी कोरोना संकट की गंभीरता समझ नही आ रही है। उनको लगता है कि लॉक डाउन अथवा सभी धार्मिक स्थलों पर बंद हुआ ताला उनके नैतिक अधिकारों का हनन है। जबकि ऐसा कुछ भी नही है। इस महामारी से बचाव के लिए प्रशासन अपनी जान जोखिम में डाल कर आज जनता की सुरक्षा हेतु सतत प्रयत्नशील है।

इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को सामने आई। शुक्रवार को रतलाम के उंकाला रोड स्थित एक मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करते कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उंकाला रोड पर सुदामा परिसर के सामने स्थित मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा किए जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी।

सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौके पर पंहुचा। मस्जिद में कई लोग नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस को देखकर कई नमाजी मौके से भाग गए, और कुछ को पुलिस पीटते हुए अपने साथ ले गई। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल 6 लोगों को सैलाना जेल भेज दिया गया है।

पिछले हफ्ते भी कोरोना वायरस की महामारी के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 38 किमी दूर एक गांव में लॉकडाउन की अवहेलना कर सामूहिक तौर पर मस्जिद में नमाज अदा करने के आरोप में पुलिस ने एक समुदाय के 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस निरीक्षक मुकेश द्विवेदी ने बताया था कि जिले के चौरई तहसील के खैरीखुर्द गांव में एक मस्जिद में गांव के सरपंच सहित 40 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक तौर पर नमाज अदा करते हुए मिले थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर लोगों के इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस के गश्ती दल द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 (पांच या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध), भादंवि की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकट पूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

13 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

14 hours ago