Categories: UP

लगातार दुसरे दिन मिले तीन और कोरोना संक्रमित, एक पुलिस कर्मी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग में मची हडकम्प

अहमद शेख/ महताब आलम

वाराणसी. वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिस तरह लॉक डाउन का कड़ाई से पुलिस पालन करवा रही है उसके उलट आज लगातार तीसरे दिन तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। सिर्फ इसकी कल्पना मात्र ही किया जा सकता है कि यदि लॉक डाउन का पालन इतनी कड़ाई से नही होता तो क्या हाल शहर का हो रहा होता।

ताज़ा प्राप्त समाचारों के अनुसार आज वाराणसी नगर निगम पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाराणसी में अब आठ पुकिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले दिनों कोलकाता से लौटे सेवापुरी के अर्जुनपुर गांव के दो अन्य लोग भी शामिल हैं। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि तीनों पॉजिटिव में से एक सिगरा थाने के नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है। दो 50 और 37 वर्षीय व्यक्ति ग्राम अर्जुनपुर ब्लॉक सेवापुरी के पट्टीदार हैं।

बताया जा रहा है कि ये नीमतल्ला, भूतनाथ, कोलकाता की  लकड़ी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं। कोलकाता से ये अपने बगल में फैले कोरोना संक्रमण के डर से एक ट्रक में बैठकर छुपते हुए भाग आये। 17 अप्रैल को वहां से चलकर 22 अप्रैल को गांव पहुंचे तो गांव वालों ने घुसने नही दिया और 23 अप्रैल को ग्राम प्रधान और आशा द्वारा इन्हें पीएचसी सेवापुरी ले जाया गया, वहां ट्रेवल हिस्ट्री देखते हुए इन्हें शिवपुर सीएचसी पर सैंपलिंग के लिए भेज दिया। 23 अप्रैल को ही इनकी सैंपलिंग हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को आई रिपोर्ट के बाद इन सबको दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। वाराणसी में अब कुल 37 पॉजिटिव और 28 एक्टिव केस हो गए हैं। वाराणसी में रविवार को 117 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमे से 114  नेगेटिव हैं। वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी की पहल पर कल सुबह से पत्रकारों की जांच हेतु एक विशेष कैम्प पराड़कर भवन में लगाये जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago