ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के तौर पर आज शुक्रवार को कुल 19 मरीज़ भर्ती किये गए है। इनमे से पं० दीनदयाल में 10 और बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 9 मरीज़ भर्ती किये गए है। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी का सैंपल लेकर बीएचयू के माइक्रो बायोलाजी लैब भेजा गया।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि भविष्य की तैयारियों की दृष्टिगत मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के क्वारंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके लिये लक्ष्मणदास गेस्ट हाउस में 54 कमरे तथा राही पर्यटक गृह परेठ कोठी के 25 कमरे आरक्षित हैं। संदिग्ध मरीजों के लिए पं। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में 24 घंटे ओपीडी संचालित की जा रही है जिसमें जांच व परामर्श दिए जा रहे है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिए अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुए अलग से ओपीडी संचालित की जा रही है।
वही समाचार लिखे जाने तक वाराणसी में दो जमातियो सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले है। पॉजिटिव मिले मरीजों में दिल्ली मरकज़ के धार्मिक जलसे में शामिल होकर वाराणसी लौटे दो जमातियों सहित तीन लोग पॉजिटिव मिले है। इन सभी की शुक्रवार देर रात कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से लोहता और मदनपुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीसरा जमाती हैदराबाद का रहने वाला है। वह जमात से लौटकर मिर्जापुर होते वाराणसी आया है।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…