ए जावेद/मो सलीम
वाराणसी. शराब तस्करों के पक्ष में पैरवी करने के आरोप में वाराणसी भाजपा महामंत्री उमेश दत्त पाठक को पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को भाजपा प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बर्खास्तगी का पत्र जारी किया। इस बीच, शराब तस्करी के मामले में वांछित पहड़िया निवासी अरविंद पांडेय की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को पांच स्थानों पर दबिश दी। हालांकि अरविंद का कहीं पता नहीं लग सका।
आरोप है कि शराब तस्करी के आरोपी संजय गुप्ता को छुड़वाने के लिए जिला महामंत्री चौबेपुर थाने पहुंचे थे। इस बात का भी संज्ञान लिया गया है कि इनकी संस्तुति पर ही संजय गुप्ता को जिला भाजयुमो की कमान सौंपी गई थी। बनारस के भाजपा नेताओं ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी। उमेश दत्त पाठक ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है। कहा कि वह कार छुड़वाने के लिए पैरवी करने गए थे। उन्हें शराब तस्करी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उधर, पुलिस प्रकरण को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता से नए सिरे से पूछताछ की तैयारी में है।
वही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष चौबेपुर मनोज कुमार ने बताया कि वांछित आरोपी अरविंद पांडेय की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि शराब की तस्करी के इस खेल में और कौन-कौन शामिल था। पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को पकड़ा था।
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…